ETV Bharat / state

भिवानी के बीटीएम मिल के कर्मचारी को दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब फिर चाकुओं से वार - BTM MILL EMPLOYEE MURDER

भिवानी बीटीएम मिल में काम करने वाले एक व्यक्ति की रविवार देर रात उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर और चाकूओं से वारकर हत्या कर दी.

BTM MILL EMPLOYEE MURDER
शराब पिलाकर हत्या (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

भिवानी: शहर में बीटीएम मिल में काम करने वाले एक व्यक्ति की रविवार देर रात उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर और चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. मिल कर्मचारी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले को लेकर रविवार देर रात तक जीआरपी पुलिस और शहर थाना पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही. काफी छानबीन के बाद घटना जीआरपी चौकी एरिया में घटित हुई बताई गई. जीआरपी पुलिस ने सोमवार सुबह मर्डर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मामूली विवाद में हुई हत्या : भिवानी की डीसी कॉलोनी में राजश्री लाइन के पीछे मकान बनाकर रह रहा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 44 साल का सतबीर उर्फ अजय बीटीएम मिल में हेल्पर का काम करता था. रविवार देर रात को डीसी कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के नजदीक सतबीर अपने 3 साथियों के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान पहले कभी हुए एक मामूली विवाद को लेकर उनमें फिर से झगड़ा हो गया. बताया जाता है कि सतबीर पर उसके 3 साथियों ने पत्थरों और तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसी दौरान उन्होंने तेजधार हथियार से उसका गला रेत दिया.

घायल जान बचाकर भागा, बदमाशों ने फिर से चाकू घोंपा : झगड़े में घायल हुआ सतबीर अपनी जान बचाने के लिए डीसी कॉलोनी की तरफ भाग पड़ा, लेकिन वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमला करने वाले तीनों युवकों ने उसे फिर से दबोच लिया और उस पर फिर से चाकूओं से वार किए. इसकी जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सतबीर को सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हमलावरों की तलाश में जुटी जीआरपी थाना पुलिस : इस बारे में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतनारायण ने बताया कि यह मामला जीआरपी चौकी एरिया का पाया गया है. जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सोमवार सुबह जीआरपी हिसार के थाना प्रभारी राधेश्याम ने भिवानी के सिविल अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच शुरू की. इस बारे में भिवानी जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत जांगड़ा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

भिवानी: शहर में बीटीएम मिल में काम करने वाले एक व्यक्ति की रविवार देर रात उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर और चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. मिल कर्मचारी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले को लेकर रविवार देर रात तक जीआरपी पुलिस और शहर थाना पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही. काफी छानबीन के बाद घटना जीआरपी चौकी एरिया में घटित हुई बताई गई. जीआरपी पुलिस ने सोमवार सुबह मर्डर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मामूली विवाद में हुई हत्या : भिवानी की डीसी कॉलोनी में राजश्री लाइन के पीछे मकान बनाकर रह रहा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 44 साल का सतबीर उर्फ अजय बीटीएम मिल में हेल्पर का काम करता था. रविवार देर रात को डीसी कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के नजदीक सतबीर अपने 3 साथियों के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान पहले कभी हुए एक मामूली विवाद को लेकर उनमें फिर से झगड़ा हो गया. बताया जाता है कि सतबीर पर उसके 3 साथियों ने पत्थरों और तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसी दौरान उन्होंने तेजधार हथियार से उसका गला रेत दिया.

घायल जान बचाकर भागा, बदमाशों ने फिर से चाकू घोंपा : झगड़े में घायल हुआ सतबीर अपनी जान बचाने के लिए डीसी कॉलोनी की तरफ भाग पड़ा, लेकिन वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमला करने वाले तीनों युवकों ने उसे फिर से दबोच लिया और उस पर फिर से चाकूओं से वार किए. इसकी जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सतबीर को सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हमलावरों की तलाश में जुटी जीआरपी थाना पुलिस : इस बारे में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतनारायण ने बताया कि यह मामला जीआरपी चौकी एरिया का पाया गया है. जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सोमवार सुबह जीआरपी हिसार के थाना प्रभारी राधेश्याम ने भिवानी के सिविल अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच शुरू की. इस बारे में भिवानी जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत जांगड़ा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.