ETV Bharat / state

हरियाणा में बर्फीले पानी में बैठे बाबा अन्तर्यामी, चिलचिलाती ठंड में "हठयोग" देख लोग हैरान - ANTARYAMI BABA IN SIRSA

सिरसा में अन्तर्यामी बाबा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल चिलचिलाती ठंड के बीच अन्तर्यामी बाबा बर्फीले पानी में हठयोग कर रहे हैं.

Antaryami Baba in Sirsa performs penance for hours by sitting in cold water
बर्फीले पानी में बाबा अन्तर्यामी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 11:12 PM IST

सिरसा : हरियाणा के सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में एक अन्तर्यामी बाबा संजय इन दिनों खासे चर्चा में है. दरअसल बाबा संजय ठंडे पानी और बर्फ में घंटों बैठकर तप करते हैं.

बर्फीले पानी में बैठे बाबा : उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासतौर पर हरियाणा के कई शहर तो शिमला से भी ज्यादा ठंडे हो चुके हैं. हिसार में पारा जीरो डिग्री छूने को है और सिरसा में भी तापमान 3.5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. पानी को छूने भर की सोच से भी लोगों की हालत खराब हो जा रही है. ऐसे में सिरसा के हांडीखेड़ा गांव के अन्तर्यामी बाबा संजय ठंड को चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल बाबा बर्फ वाले पानी में बैठकर हठयोग करते हैं और उनको देखने वाले लोग ये तस्वीर देख हैरान हैं.

हरियाणा में बर्फीले पानी में बैठे बाबा अन्तर्यामी (Etv Bharat)

हठयोग देख लोग हैरान : बाबा का कहना है कि वे 21 दिनों का कठोर तप कर रहे हैं वो भी शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक. बाबा का मानना है कि बर्फ और ठंडे पानी के बीच उनके तप से लोगों के दुख-दर्द दूर होते हैं. बाबा की माने तो उनमें कोई शक्ति नहीं है बल्कि बाला जी महाराज ही उनसे ये तप करवाते हैं और इस कठोर तप करवाने का हौसला भी बाला जी महाराज ही देते हैं. बाबा के कठोर तप की चर्चाएं सुनकर लोग उन्हें देखने के लिए खिंचे चले आ रहे हैं. वहीं बर्फीले पानी के बीच बाबा के इस हठयोग को देखने वाले लोग भी खासे हैरान हैं. दावा है कि हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों से लोग बाबा के पास आते हैं.

सिरसा : हरियाणा के सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में एक अन्तर्यामी बाबा संजय इन दिनों खासे चर्चा में है. दरअसल बाबा संजय ठंडे पानी और बर्फ में घंटों बैठकर तप करते हैं.

बर्फीले पानी में बैठे बाबा : उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासतौर पर हरियाणा के कई शहर तो शिमला से भी ज्यादा ठंडे हो चुके हैं. हिसार में पारा जीरो डिग्री छूने को है और सिरसा में भी तापमान 3.5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. पानी को छूने भर की सोच से भी लोगों की हालत खराब हो जा रही है. ऐसे में सिरसा के हांडीखेड़ा गांव के अन्तर्यामी बाबा संजय ठंड को चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल बाबा बर्फ वाले पानी में बैठकर हठयोग करते हैं और उनको देखने वाले लोग ये तस्वीर देख हैरान हैं.

हरियाणा में बर्फीले पानी में बैठे बाबा अन्तर्यामी (Etv Bharat)

हठयोग देख लोग हैरान : बाबा का कहना है कि वे 21 दिनों का कठोर तप कर रहे हैं वो भी शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक. बाबा का मानना है कि बर्फ और ठंडे पानी के बीच उनके तप से लोगों के दुख-दर्द दूर होते हैं. बाबा की माने तो उनमें कोई शक्ति नहीं है बल्कि बाला जी महाराज ही उनसे ये तप करवाते हैं और इस कठोर तप करवाने का हौसला भी बाला जी महाराज ही देते हैं. बाबा के कठोर तप की चर्चाएं सुनकर लोग उन्हें देखने के लिए खिंचे चले आ रहे हैं. वहीं बर्फीले पानी के बीच बाबा के इस हठयोग को देखने वाले लोग भी खासे हैरान हैं. दावा है कि हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों से लोग बाबा के पास आते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत में पुलिस और बदमाशों में जोरदार मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली

Last Updated : Dec 16, 2024, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.