पूर्णिया: पूर्णिया में रफ्तार का कहर रूक नहीं रहा है. मरंगा थाना क्षेत्र के NH 31 खीरहरी चौक हरदा के समीप ट्रक और कार में हुई टक्कर में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. हादसे में मारे गये दोनों भाइयों के पिता महेशपुर के पूर्व मुखिया है. हादसे में उनके गांव में मातम का माहौल छा गया. लोग प्रशासन पर लापरवाह तरीके से वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई की बात कह रहे थे.
कैसे हुआ हादसाः मृतक की पहचान बहाउद्दीन अहमद पप्पू बाबू एवं मक्कीउद्दीन अहमद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों भाई अपनी कार से कटिहार जिले के फलका महेशपुर से पूर्णिया आ रहे थे. मृतक के परिजन ने बताया कि जैसे ही मरंगा थाना क्षेत्र के खीरहरी चौक के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी.