बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एनएच पर ट्रक ने कार में मारी ठोकर, कार में सवार दो भाइयों की मौत - accident in purnea - ACCIDENT IN PURNEA

car truck Collision in Purnea पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुई. हादसे में कार पर सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. दोनों महेशपुर के पूर्व मुखिया के बेटे थे. हादसे में उनके गांव में मातम का माहौल छा गया. लोग प्रशासन से लापरवाह तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पढ़ें, विस्तार से.

पूर्णिया में कार और ट्रक में टक्कर
पूर्णिया में कार और ट्रक में टक्कर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 10:47 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया में रफ्तार का कहर रूक नहीं रहा है. मरंगा थाना क्षेत्र के NH 31 खीरहरी चौक हरदा के समीप ट्रक और कार में हुई टक्कर में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. हादसे में मारे गये दोनों भाइयों के पिता महेशपुर के पूर्व मुखिया है. हादसे में उनके गांव में मातम का माहौल छा गया. लोग प्रशासन पर लापरवाह तरीके से वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई की बात कह रहे थे.

कैसे हुआ हादसाः मृतक की पहचान बहाउद्दीन अहमद पप्पू बाबू एवं मक्कीउद्दीन अहमद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों भाई अपनी कार से कटिहार जिले के फलका महेशपुर से पूर्णिया आ रहे थे. मृतक के परिजन ने बताया कि जैसे ही मरंगा थाना क्षेत्र के खीरहरी चौक के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी.

दोनों भाई खेती का काम देखते थेः घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया. मृतक के पिता महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया थे. उनके साथ अन्य ग्रामीण और परिजन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मची रही. लोगों ने बताया कि दोनों भाई पुश्तैनी जमीन पर खेती करवाते थे. मृतक के परिजन के साथ-साथ ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर मक्का सूखाने के साथ-साथ ड्राइवर की लापरवाही एवं तेज रफ्तार की वजह से इस तरह की घटना घटती है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में बाराती वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, नाना और नाती की मौत - Road Accident In Purnea

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक की मौत, स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी ठोकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details