राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार व ट्रक में भिड़ंत, एक महिला की मौत, दो गंभीर घायल - road accident in bundi district - ROAD ACCIDENT IN BUNDI DISTRICT

परिवार के साथ अहमदाबाद जा रहे सेना के जवान की कार को शुक्रवार रात को नैनवा व उनियारा के बीच एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे कार सवार सेना के जवान की मां की मौत हो गई, जबकि जवान और उसकी पत्नी घायल हो गए.

road accident in bundi district
कार व ट्रक में भिड़ंत, एक महिला की मौत, दो गंभीर घायल (PHOTO ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 1:56 PM IST

बूंदी: जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनवा व उनियारा के बीच कचरावता गांव के पास रात को एक कार व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गइ्र, जतबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

उनियारा थाने के हेड कांस्टेबल जयनारायण ने बताया कि हादसे में परविंदर सिंह(25) और अनुपमा(24) गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि कुशमा(58) की मौत हो गई. हादस के दौरान वहां से गुजर रही रोडवेज बस के चालक ने घायलों को नैनवा उप जिला अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें हालत गंभीर होने के चलते कोटा रैफर कर दिया. इधर, मृतका कुसमा देवी के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी. परिजनों की उपस्थिति में शनिवार सुबह उनियारा थाने से हेड कांस्टेबल जयनारायण ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: डंपर और रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत, 47 यात्री घायल, बालिका की मौत

ड्यूटी पर जा रहा था सेना का जवान: उन्होंने बताया कि घायल परविंदर भारतीय सेना का जवान है. वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले के धर्मपुर का रहने वाला है. अपने गांव से पत्नी अनुपमा और मां कुशमा देवी को लेकर अहमदाबाद ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान रात साढे नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी कचरावता के पास नैनवा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने परविंदर की कार को टक्कर मार दी.

झुंझुनू. वहीं, नंगली सलेदी सिंह के बाजार में सुबह एक ट्रोले के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक चाय की दुकान से सड़क की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रोला बैक करते समय हादसा हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खेतड़ीनगर पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया तथा शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. एएसआई रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मेहाड़ा थाना क्षेत्र के मथुरादास की ढाणी निवासी शंभू सिंह (36) पुत्र कालू सिंह सीकर में रहकर मजदूरी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details