मंडी:शहर को बाईपास करने के लिए बनाए गए फोरलेन पर बीती रात करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार कार फोरलेन से अनियंत्रित होकर साथ लगते घर की छत से टकराने के बाद आंगन में जा गिरी. हादसे के दौरान जब यह कार घर ही छत से टकराने के बाद आंगन में गिरी तो जोर का धमाका हुआ. यह धमाका सुनकर घर के सभी लोग घबरा गए और जब बाहर निकले तो आंगन में एक कार को गिरा हुआ पाया.
कार में सवार थे 3 लोग: यह घर रिटायर डीएसपी ब्रह्मदास व रिटायर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आर्य का था. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग भी जाग गए और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. रिटायर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने अपने स्तर पर तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दो घायलों की स्थिति सामान्य है.
मंडी में सड़क हादसा (ETV Bharat) जानकारी के मुताबिक कार ने पहले फोरलेन किनारे खड़ी एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे घर पर आ गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस रात को घटनास्थल पर पहुंच गई. तीनों घायल अपने एक अन्य दोस्त को बस में बैठाने के लिए टनल के पास गए थे. दोस्त को बस में बिठाकर वापस आते वक्त यह हादसा हुआ.
पुलिस कर रही सड़क हादसे की जांच: एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन जारी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घायलों की पहचान 20 वर्षीय होशियार सिंह पुत्र दलीप सिंह गांव व डाकघर सतोहल, तहसील कोटली जिला मंडी, 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र प्रेम लाल गांव व डाकघर सतोहल, तहसील कोटली जिला मंडी और 18 वर्षीय प्रिंस पुत्र हंस राज गांव चेताहली सरकाघाट के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:अटल टनल में पलटी सैलानियों की गाड़ी, ओवरस्पीड के चलते 3 सैलानी घायल