उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भाजपा आक्रोशित, विरोध में निकाला कैंडल मार्च - Rudrapur Candle March - RUDRAPUR CANDLE MARCH

Demand for protection of Hindus in Bangladesh रुद्रपुर में बांग्लादेश में तख्तपलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की. साथ ही लोगों ने दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए प्रार्थना की.

Candle march of BJP workers in Rudrapur
रुद्रपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 15, 2024, 10:08 AM IST

रुद्रपुर:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कैंडल मार्च अम्बेडकर पार्क के पास से आरंभ हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक से निकलकर गल्ला मंडी जाकर समाप्त हुई. इस दौरान सांसद अजय भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, विधायक शिव अरोड़ा समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां मौजूद हिंदू अल्पसंख्यकों पर कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. जिसके चलते भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है. रुद्रपुर में भी बंगाली समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग की जा रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध पर कैंडल मार्च कर अपना विरोध जताया. कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने कहा की बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों के द्वारा जिस प्रकार से हिन्दू लोगों के व्यवहार किया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी बांग्लादेश में बसे हिन्दुओं के साथ पूरी तरह से खड़ी है.

हम विरोध प्रदर्शन के माध्यम से वहां की सरकार से कहना चाहते हैं कि वह हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें. वहीं संगठन मंत्री अजेय कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर मे बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर प्रदर्शन कर रही है. जिसका साफ संदेश है हम अपने हिंदू भाइयों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं. बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आ रही है तो वह मन विचलित करने वाली हैं. जिससे भारत के हिन्दू आहत हुए हैं. उन्होंने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को सुरक्षा दिए जाने की मांग की. इस दौरान कैंडल मार्च के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.

पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details