झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फुर्सत में माननीय! किसी ने मैदान में जड़े चौके-छक्के तो किसी ने घर में फरमाया आराम - ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड में चुनावी आपाधापी के बाद अब माननीय आराम फरमा रहे हैं. जमशेदपुर के दिग्गज प्रत्याशी कैसे बिता रहे अपना समय, जानें, इस रिपोर्ट से.

Candidates Banna Gupta and Saryu Rai confident of victory in Jharkhand assembly elections 2024
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 8:36 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान खत्म हो चुका है और एग्जिट पोल ने भी अपने संभावित आंकड़े प्रस्तुत कर दिये हैं. झारखंड में चुनाव की डुगडुगी बजने से लेकर मतदान तक प्रदेश के तमाम दलों के नेता चुनावी प्रक्रिया और प्रचार में व्यस्त रहे.

अब मतदान खत्म होने के बाद सभी आराम फरमा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने रांची स्थित अपने आवास पर पत्नी के हाथों चंपी कराई. वहीं कई प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में घर पर आराम फरमा रहे हैं. कुछ ऐसे में भी प्रत्याशी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में खूब चौके-छक्के लगाए. जमशेदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता मतदान के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलेज मैदान में जमकर क्रिकेट खेला और मैदान के चारों ओर चौके-छक्के जड़े. वहीं उनके प्रतिद्वदी जदयू प्रत्याशी सरयू राय अपने बिस्टुपुर स्थित आवास पर रहकर आराम फरमाया.

क्रिकेट खेलकर समय बिताते कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता (ETV Bharat)

क्रिकेट के मैदान के इतर सियासी सवाल और चुनावी नतीजों पर इन दोनों नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. इसके अलावा इन दोनों प्रत्याशियों ने झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सर्वे पर भी अपनी बात रखी. कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल एक भ्रामक प्रचार है मैं इसे नहीं मानता. वहीं जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने कहा एग्जिट पोल पर मैं दिमाग नहीं लगाता मुझे रिजल्ट का इंतजार है.

चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस और जदयू प्रत्याशी के दावे (ETV Bharat)

इसके अलावा चुनावी नतीजों के सवाल पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैदान जंग का हो या खेल का हो या राजनीति का मैदान छोड़कर भागने वालों को भगोड़ा ही कहा जाता है. मैं कभी राजनीति की जंग में कायर की भूमिका नहीं निभाया हूं. जंग में आदमी की जय होती है या पराजय होती है. वहीं जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि कुछ लोगों से बात कर लेने से सही रिपोर्ट सामने नहीं आती है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी जीत के प्रति समर्पित हूं. इस बार झारखंड में एनडीए को 40 से 45 सीट एनडीए को आएगी.

घर में आराम फरमाते हुए जदयू उम्मीदवार (ETV Bharat)

प्रदीप यादव का अलग अंदाज

झारखंड के कद्दावर नेता व कांग्रेस के दिग्गज व लगातार पाच बार के विधायक रहे पोरैयाहाट के प्रदीप यादव हमेशा की तरह अलग अंदाज समय गुजारते दिखे. गोड्डा स्थित अपने आवास पर प्रदीप यादव चुनावी परिणाम की चिंता छोड़ अपने दोस्तों के अलावा भाई के साथ गीत-संगीत आनंद लेते दिखे. प्रदीप यादव ने तबले पर तो उनके भाई अजित महात्मा ने हारमोनियम पर संगत के साथ गजल गाकर समा बांध दिया.

अलग अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- चुनाव प्रचार खत्म होते ही सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ये क्या करने लगे?

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 23 नवंबर का बेसब्री से सभी कर रहे इंतजार, मतगणना केंद्र पर टेंट में जमे पार्टियों के कार्यकर्ता

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: काउंटिंग सेंटर्स के 81 कमरे तय करेंगे झारखंड का राजनीतिक भविष्य!

Last Updated : Nov 22, 2024, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details