नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम को बंद हो जाएगा. गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे 14 प्रत्याशी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार में ताकत झोकेंगे. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. तीनों प्रत्याशी आज गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में रोड शो निकालेंगे.
BJP प्रत्याशी अतुल गर्ग करेंगे रोड शो:भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 24 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग दोपहर 2:00 बजे रोड शो करेंगे. जिसका शुभारम्भ बजरिया गुरुद्वारा से होगा. रोड शो घंटाघर, अनाज मंडी, चौपला से होते हुए शहीद पथ नवयुग मार्केट में समाप्त होगी.
कांग्रेसप्रत्याशी डॉली शर्मा करेंगी प्रचार:गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा प्रचार के अंतिम दिन रोड शो निकालकर जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेगी. कालका गाड़ी स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से डॉली शर्मा का रोड शो शुरू होगा. शर्मा का रोड शो मालीवाडा चौक अंबेडकर रोड डसना गेट रमते राम रोड, जीटी रोड से होकर गुजरेगा. जो घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माला अर्पण कर समाप्त होगा.
नंदकिशोर पुंडीर का धौलाना में रोड शो: बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की धौलाना विधानसभा में रोड शो करेंगे. पुंडीर का रोड शो पिलखुवा के शहीद स्तंभ से शुरू होगा. जो बछेड़ा, खेड़ा, सिखेड़ा, धौलाना चौराहा, समाना, नारायणपुर, बड़ेला कला आदि क्षेत्रों से होकर गुजरेगा और सपनावत पर समाप्त होगा.