उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब 9 साल का बच्चा बना एडीजी; जिप्सी में बैठकर लिया शहर का जायजा, पुलिसकर्मियों ने दी सलामी - Child becomes ADG - CHILD BECOMES ADG

वाराणसी के एडीजी ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने कैंसर पीड़ित बच्चे की इच्छा पूरी करते हुए उसे अपनी जगह पर बैठा दिया. बच्चे को एक दिन के लिए एडीजी बनाकर उसकी इच्छा पूरी की गई.

एक दिन के लिए 9 साल का बच्चा बना एडीजी.
एक दिन के लिए 9 साल का बच्चा बना एडीजी. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 8:34 PM IST

वाराणसीः एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने एक नौ वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्चे का सपना पूरा किया. कैंसर पीड़ित प्रभात रंजीत कुमार भारती की इच्छा पर उसे एक दिन का एडीजी बनाया गया. पिछले वर्ष प्रभात को ब्रेन कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज लहरतारा के टाटा मेमोरियल सेंटर के अस्पताल में चल रहा है.

कैंसर पीड़ित बच्चे को पीयूष मोर्डिया ने बनाया एक दिन के लिए एडीजी. (Photo Credit; Etv Bharat)

बता दें कि बिहार के सुपौर जिले के तेकुना (प्रतापगंज) निवासी रंजीत कुमार दास के बेटे प्रभात भारती को ब्रेन कैंसर से पीड़ित है, जिसकी जानकारी पिछले साल ही हुई थी. मेक ए विश नामक संस्था की ओर से गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की इच्छाओं को पूरा कराया जाता है. इसी संस्था के सदस्यों ने कैंसर हॉस्पिटल में प्रभात से मुलाकात की तो उसने IPS बनने की इच्छा जाहिर की थी. संस्था के लोगों ने इसकी जानकारी एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया को दी. इसके बाद मंगलवार को बच्चे को उसके पिता रंजीत और मां संजू के साथ एडीजी ऑफिस बुलाया गया. इस दौरान एनजीओ के लोग भी रहे.

कैंसर पीड़ित बच्चे के साथ पुलिस टीम और परिजन. (Photo Credit; Etv bharat)

प्रभात रंजीत कुमार भारती के एडीजी जोन कार्यालय पहुंचने पर एडीजी जोन वाराणसी आईपीएस पीयूष मोर्डिया ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद अपनी कुर्सी पर बिठाया. इस दौरान जोन के सभी पुलिसकर्मी प्रभात को सलामी दी. इसके बाद प्रभात को जिप्सी में बैठाकर भ्रमण करवाया गया. इच्छा पूरी होने पर प्रभात काफी खुश नजर आये. बता दें कि प्रभाज रंजन का ड्रेस भी एडीजी जोन जैसा ही तैयार कराया गया था.

एडीजी बने बच्चे ने जिप्सी में बैठकर किया भ्रमण. (Photo Credit; Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें-यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव; कई जिलों के डीएम बदले गये, यहां देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details