उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार थमा, अब रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान - Lok Sabha elections third phase - LOK SABHA ELECTIONS THIRD PHASE

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार की शाम प्रचार का शोर समाप्त हो गया. चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को रवाना होंगी.

लोकसभा चुनाव तीसरा चरण.
लोकसभा चुनाव तीसरा चरण. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 9:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार की शाम प्रचार का शोर समाप्त हो गया. चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को रवाना होंगी. उम्मीदवार और उनके समर्थक अब डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे. तीसरे चरण में डिंपल यादव सहित कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान में होंगे.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में 10 लोकसभा क्षेत्रों में 07 मई को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. इसके लिए तृतीय चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गए हैं.

यूपी की इन सीटों पर पड़ेंगे वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में प्रदेश के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 8-सम्भल, 16-हाथरस (अ0जा0), 18-आगरा (अ0जा0), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-ऑवला तथा 25-बरेली सीटों पर वोट पड़ेंगे. इसमें प्रदेश के 12 जनपद मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली आते हैं.

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं पोलिंग बूथ पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए गए हैं. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग की जा सके.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने अयोध्या में किया रोड शो; रामलला को दंडवत प्रणाम कर उतारी आरती - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय का मोदी पर तंज, बोले- पीएम को सोते-जागते सपने में आ रहे राहुल गांधी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details