गंगरेल बांध को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की मुहिम शुरू, कलेक्टर और एसपी ने किया श्रमदान - नम्रता गांधी कलेक्टर
Gangrel dam plastic free zone in Dhamtari: गंगरेल को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की मुहिम शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन ने खुद बांध की सफाई की साथ ही लोगों को सफाई का संदेश भी दिया.
धमतरी:छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक धमतरी के गंगरेल बांध क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा. इस पूरे इलाके में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की तैयारी की जा रही है. कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले की पहचान रविशंकर सागर जलाशय यानी कि गंगरेल बांध को स्वच्छ-सुंदर बनाने और प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम शुरू की है. अब ये मुहिम जन आंदोलन बन गया है. इस जन आंदोलन की शुरूआत शुक्रवार को गंगरेल बांध रेस्ट हाउस परिसर से की गई.
प्लास्टिक का उपयोग न करने का दिया संदेश:इस दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने दलों को लेकर गंगरेल डैम के रेस्ट हाउस परिसर, पार्किंग स्थल, पार्किंग स्थल मंदिर परिसर, अंगारमोती मंदिर के पीछे, अंगारमोती मंदिर के मेनगेट, बरदिहा रेस्ट हाऊस, अंगारमोती मंदिर के नीचे जाने वाला रास्ता, हनुमान प्रतिमा के आसपास सहित अन्य स्थलों की सफाई कर प्लास्टिक निर्मित पाॅलीथीन, बोतलो आदि की सफाई की, जिसमें 32 मिनी ट्रक कचरा एकत्रित किया गया. इस अवसर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथों में तख्ती लेकर प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया. कलेक्टर ने इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी वर्गो को धन्यवाद दिया.
यह अभियान निरंतर चलने वाला अभियान है. आगे भी समय-समय पर ऐसे अभियान संचालित होते रहेंगे.अगर हमें ऐसे अभियान की आवश्यकता ही न पड़े तो हम सब पाॅलीथीन के उपयोग को बंद करें. गंगरेल डैम परिसर को स्चच्छ करने को अलग-अलग टीमों का गठन कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. ताकि गंगरेल को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके. -नम्रता गांधी, कलेक्टर
दुकानदारों ने ली शपथ: जिले में आयोजित स्वच्छता अभियान को सार्थक करने को गंगरेल डैम परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस अभियान में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों, प्रशिक्षण संस्थाओं, रेडक्रास वालेंटियरर्स, एनएसएस, स्कूली बच्चों, ग्रीन आर्मी, स्वच्छता दीदी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों और ग्रामीणों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर सहमति देते हुए अपने हस्ताक्षर किए. वहीं, गंगरेल बांध परिसर में संचालित स्वच्छता अभियान से जुड़कर अंगारमोती मंदिर परिसर में दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों ने पाॅलीथीन का उपयोग न करने की बात कही. इन दुकानदारों ने स्वंय आगे आकर अपनी दुकानों में रखी पाॅलीथीन का समर्पण कार्यक्रम स्थल पर किया. दुकानदारों ने कागज से बनें लिफाफे का उपयोग करने और गंगरेल बांध को स्वच्छ रखेंगे का शपथ लिया.