बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर नशा पर पटना पुलिस सख्त, छापेमारी में 176 अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद - Campaign against brown sugar

Raid in Patna:बिहार में शराबबंदी के बाद स्मैक और ब्राउन शुगर का कारोबार काफी बढ़ा है. स्मैक-ब्राउन शुगर-नशीला कफ सीरप बेचे जाने और वहां लड़कों के अड्डेबाजी की जानकारी इंटरनेट मीडिया से होने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पटना पुलिस ने समकालीन अभियान में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में अपराधियों को खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
पटना में अपराधियों को खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 7:27 PM IST

सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने अभियान की दी जानकारी (ETV Bharat)

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स के कारोबार में तेजी देखी जा रही थी. जिसकी वजह से पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बरतनी शुरू कर दी है. देररात पटना मेंसमकालीन अभियान चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ और 176 लोगों की गिरफ्तारियां की गई है. वहीं पटना के विभिन्न थानों में 54 एफआईआर दर्ज की गई है.

समकालीन अभियान में 176 लोग गिरफ्तार: सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया है कि पटना पुलिस के सोशल मीडिया पर नशीली पदार्थों के सेवन की शिकायतें आ रही थी. जिसको देखते हुए पटना पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समकालीन अभियान सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है.वहीं पटना के विभिन्न स्थानों में 54 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं.

पटना में नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान (ETV Bharat)

गांजा और ब्राउन शुगर जब्त:उन्होंने बताया कि एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा के निर्देश पर पटना के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीली पदार्थ भी बरामद किया गया है. जिसमें लगभग 12.5 केजी गांजा, 30 ग्राम स्मैक,10 ग्राम ब्राउन शुगर, 1 किलो भांग और 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए हैं.

"देर रात तक समकालीन अभियान में पटना के कई चौक चौराहों और पार्क में छापेमारी की गई. कई जुए के अड्डों पर भी पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को वहां से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ के साथ पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है."- भारत सोनी, सिटी एसपी पूर्वी

देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद:सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया है कि अभियान के दौरान मादक पदार्थ में उपयोग किए जाने वाले कई वाहनों को भी जब्त किया गया है. जिसमें एक स्कॉर्पियो एक, टेंपो दो, मोटरसाइकिल और चोरी की एक ई रिक्शा बरामद की गई है। वही एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. बढ़ते नशीली पदार्थ के कारोबारी एवं सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार या अभियान चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें

पुलिस को देखते ही भागने लगा कार सवार युवक, पुलिस ने 17 मोबाइल और खोखा के साथ दबोचा

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, दानापुर में लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा

Patna Crime News: बाइकर्स गिरोह पर बड़ा खुलासा, प्रदर्शनों में भीड़ जुटाने के लिए राजनीतिक पार्टियां लेती हैं इनका सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details