लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानसभा सत्र के तीसरे दिन 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी. इसकी घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव व प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान किन विषयों पर चर्चा करने का नोटिस दिया है.
उन्होंने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि वह चर्चा करने के बजाय प्रदर्शन कर सत्र का समय खराब करना चाहते हैं. ज्ञात होगी कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को प्रदेश सदस्य अजय राय सभी सांसदों पूर्व सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों को लेकर विधानसभा का गिराव करने का निर्णय लिया है.
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कौन सा विषय रखा है सदन में, जिसकी पहले से सूचना दी. वह किस विषय पर चर्चा करना चाहते. उन्हें चर्चा नहीं करानी है, सिर्फ प्रदर्शन करना है. लोकतंत्र में प्रदर्शन भी एक विरोध करने का और अपनी बात कहने का ढंग है. वह प्रदर्शन कर सकते है, उन्हें कोई नहीं रोकता है. लेकिन, प्रदर्शन लोकतांत्रिक मर्यादाओं और शांतिपूर्ण ढंग से हो. जिससे की लोकतंत्र मजबूत हो.