उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधानसभा घेराव पर बोले मंत्री योगेंद्र उपाध्याय - चर्चा करने के बजाय प्रदर्शन कर सत्र का समय खराब न करें - UP ASSEMBLY WINTER SESSION

up assembly: कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर कहा, चर्चा करने के बजाय प्रदर्शन कर सत्र का समय खराब न करें.

ETV Bharat
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानसभा सत्र के तीसरे दिन 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी. इसकी घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव व प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान किन विषयों पर चर्चा करने का नोटिस दिया है.

उन्होंने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि वह चर्चा करने के बजाय प्रदर्शन कर सत्र का समय खराब करना चाहते हैं. ज्ञात होगी कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को प्रदेश सदस्य अजय राय सभी सांसदों पूर्व सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों को लेकर विधानसभा का गिराव करने का निर्णय लिया है.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कौन सा विषय रखा है सदन में, जिसकी पहले से सूचना दी. वह किस विषय पर चर्चा करना चाहते. उन्हें चर्चा नहीं करानी है, सिर्फ प्रदर्शन करना है. लोकतंत्र में प्रदर्शन भी एक विरोध करने का और अपनी बात कहने का ढंग है. वह प्रदर्शन कर सकते है, उन्हें कोई नहीं रोकता है. लेकिन, प्रदर्शन लोकतांत्रिक मर्यादाओं और शांतिपूर्ण ढंग से हो. जिससे की लोकतंत्र मजबूत हो.

इसे भी पढ़ें -यूपी कांग्रेस 18 दिसंबर को विधानसभा का करेंगी घेराव, आराधना मिश्रा बोली- सरकार हर सेक्टर में फेल

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, प्रश्न यह उठता है कि विधानसभा सत्र में ही प्रदर्शन क्यों करना चाहते हैं? इससे पहले कर लेते या इसके बाद कर लेते प्रदर्शन करने के लिए तो पूरा साल है. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का जो सबसे बड़ा मंच है, वह प्रदेश की विधानसभा है. जहां जनता के लिए आवाज उठाई जा सकती है. उसका अवसर वह क्यों खोना चाहती है. वहां आएं बहस करें प्रदर्शन के लिए बहुत समय है. वह सत्र शुरू होने से पहले भी कर सकते हैं और बाद में भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; विधान परिषद में रखा जाएगा अनुपूरक बजट, देखें पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details