उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिले मंत्री संजय निषाद, बोले- कुछ अधिकारी अंदर से साइकिल, हाथी और पंजे वाले - Cabinet Minister Sanjay Nishad - CABINET MINISTER SANJAY NISHAD

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (CABINET MINISTER SANJAY NISHAD) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया.

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 8:12 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर मुलाकात की. उन्होंने अपनी इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के चलते नुकसान हुआ है. कुछ अधिकारी अंदर से साइकिल, हाथी और पंजे वाले हैं. सरकार के कुछ अधिकारी कर्मचारी सपा के संपर्क में हैं. सरकार के अधिकारी मेरा कहना नहीं सुनते हैं. मेरे मना करने के बाद भी एक महिला का घर गिरा दिया गया. कुछ अधिकारी लगातार उलझने का काम कर रहे हैं. कहा कि हम सीट मांगने वाले नेता नहीं हैं.



उपचुनाव में दो सीटें क्लेम कर रही है निषाद पार्टी! :भाजपा विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर चुनावी चक्रव्यूह तैयार कर रही है, लेकिन बीजेपी के सहयोगी दल आरएलडी और निषाद पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा दिया है. जहां आरएलडी खैर, गाजियाबाद और मीरापुर सीट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोंक रही है तो निषाद पार्टी मझवा और कटेहरी विधानसभा सीट पर दम भर रही है. उपचुनाव के लिए बीजेपी सभी 10 सीटों पर अपने मंत्रियों और पदाधिकारियों की बड़ी टीम उतार चुकी है. बीजेपी की कोशिश है कि सभी सीटों पर जीत हासिल की जाए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल लगातार उपचुनाव की सभी सीटों पर प्रवास कर रहे हैं और बैठक कर कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो उपचुनाव में सभी 10 सीटें बीजेपी खुद लड़ने की तैयारी में है. सहयोगी दलों की सीटों में कटेहरी, मझवा और मीरापुर से भी बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार सकती है. बीजेपी नेतृत्व उप चुनाव में सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को सीट नहीं देने का निर्णय ले सकता है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव मीरापुर से आरएलडी, मझवा से निषाद पार्टी और कटेहरी से निषाद पार्टी लड़ी थी. मीरापुर से आरएलडी के चंदन चौहान विधायक से सांसद बन चुके हैं. अब मीरापुर उप चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है. भारतीय जनता पार्टी मीरापुर सीट से खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कटेहरी विधानसभा सीट से साल 2022 में निषाद पार्टी के अवधेश कुमार चुनाव हारे थे. मझवा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद भदोही से सांसद बने हैं. मझवा से बीजेपी निषाद पार्टी की जगह अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है.

यह भी पढ़ें : 'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत - Keshav Prasad Maurya Statement

यह भी पढ़ें : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी? - UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya

ABOUT THE AUTHOR

...view details