देहरादून:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने होली के पावन अवसर पर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर बरेली में परिवार संग महादेव मंदिर में पूजन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही रेखा आर्य गौसेवा कर होली मनाई. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष होली सभी राम भक्तों के लिए स्पेशल है. क्योंकि भगवान राम 500 सालों के अंतराल के बाद रंगों का त्यौहार मना रहे हैं. साथ ही यह होली भगवान राम के प्रत्येक भक्त के लिए विशेष है. वहीं इस दौरान समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने होली पर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना - Cabinet Minister Rekha Arya
Cabinet Minister Rekha Arya कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने होली पर्व पर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. वहीं रुद्रप्रयाग डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों और लोगों के साथ होली खेली.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 25, 2024, 6:24 PM IST
होली के रंग में रंगा रुद्रप्रयाग जिला:वहीं रुद्रप्रयाग जनपद में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी. वहीं डीएम कैंप कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जिलाधिकारी ने होली का त्यौहार मनाया. इस दौरान डीएम डॉ सौरभ गहरवार खूब मस्ती करते दिखे. इस अवसर पर डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि यह त्यौहार मिलन का पर्व है. हमें इस पर्व को सादगी के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाए.
पढ़ें-होली की बधाई देने हरीश रावत के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, हरदा ने सीएम के जेब में डाली त्रिवेंद्र सिंह के लिए गुजिया
लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई:बता दें कि जनपद में बड़ी होली का पर्व जश्न के साथ मनाया गया. सभी बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों में होली का पर्व मनाने को लेकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ बुजुर्ग होली के रंग में दिखे. लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. डीएम कैंप कार्यालय में आयोजित मिलन कार्यक्रम में डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों और लोगों के साथ होली खेली.