बिलासपुर: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला घुमारवीं हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब का उद्घाटन किया. घुमारवीं में बनी यह प्रदेश की पहली स्पेस लैब है. इस स्पेस लैब से विद्यार्थी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के प्रोजेक्ट्स का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. यूपी मॉडल को स्टडी कर जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है. स्पेस लैब से छात्रों को अंतरिक्ष से जुड़ी तकनीक, विज्ञान और मनोवैज्ञानिक अध्ययन करने का मौका मिलेगा.
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कहा बड़ी खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब घुमारवीं में खोली गई है. इस लैब में आधुनिक तकनीक को दर्शाने का काम किया गया है. जिस ज्ञान को बच्चे किताबों में पढ़ते हैं. उस ज्ञान को इस लैब के माध्यम से अब वह अपनी आंखों से देख सकते हैं. इससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होगी. आने वाले समय में अन्य स्कूल के बच्चे भी इस लैब का फायदा उठा सकेंगे.