शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सात नायब तहसीलदारों की ट्रांसफर की है. प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. इसके साथ सभी नायब तहसीलदारों को अन्य स्थान पर नियुक्ति दी गई है. इन नायब तहसीलदारों का तबादला अगेंस्ट वेकैंसी किया गया है. ऐसे में खाली चल रही तहसीलों और उप-तहसीलों में नायब तहसीलदारों की नियुक्ति से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मुख्य अतिरिक्त राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं.
किसकी कहां हुई ट्रांसफर
जिला लाहौल-स्पीति की सब तहसील उदयपुर में सेवाएं दे रहे मेहर सिंह का तबादला जिला मंडी के तहत सब तहसील बग़शाड़ के लिए किया गया है. सब तहसील बग़शाड़ में नायब तहसीलदार का पद 31 दिसंबर से खाली चल रहा था. जिला हमीरपुर के तहसील ऑफिस भोरंज के नायब तहसीलदार का तबादला जिला मंडी की तहसील ऑफिस कोटली के लिए किया गया है.
![7 नायब तहसीलदारों की हुई ट्रांसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/23551733_middlenews.jpeg)
वहीं, तहसील ऑफिस कोटली के नायब तहसीलदार विकास कुमार का तबादला जिला कुल्लू के तहसील ऑफिस बंजार के लिए किया गया है. जिला चंबा के तहसील ऑफिस सलूणी में सेवाएं दे रहे श्री राम नायब तहसीलदार की ट्रांसफर जिला ऊना की सब तहसील मेहतपुर के लिए की गई है. जिला सोलन की सब तहसील सोलन के नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा की ट्रांसफर जिला सोलन के तहसील ऑफिस बद्दी के लिए की गई है.
वहीं, जिला शिमला के तहत सब तहसील सरस्वती नगर के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह अब जिला सोलन के एसएनटी सर्कल धर्मपुर में सेवाएं देंगे. इसी तरह से जिला सोलन के एसएनटी सर्कल दाड़लाघाट के नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह की ट्रांसफर जिला सिरमौर तहसील ऑफिस पांवटा साहिब के लिए की गई है.
ये भी पढ़ें: 713 पदों का निकलेगा लंबित भर्ती रिजल्ट, राजस्व विभाग में नए पदों को मिली मंजूरी, जानें कैबिनेट बैठक के अहम फैसले