कोरबा: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. कोरबा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला सबसे जोरदार है. बीजेपी ने यहां से सरोज पांडेय को उतारा है तो कांग्रेस की ओर से ज्योत्सना महंत मैदान में हैं. दोनों दिग्गज महिलाओं के बीच इस बार सियासी जंग जोरदार होने वाली है. प्रचार के दौरान दोनों ही दल अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं.
लखनलाल देवांगन ने कसा सियासी तंज:कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. महंत ने जिसमें कहा था कि कांग्रेसियों पर दबाव बनाकर उनको बीजेपी में प्रवेश कराया जा रहा है. महंत के कटाक्ष पर देवांगन कहा कि चरणदास महंत हताश और निराश हो गए हैं. ज्योत्सना महंत ने अपने क्षेत्र में पांच सालों तक कोई काम नहीं किया. चुनाव जीतने के बाद से वो गायब रहीं. जनता उनको खोजती रही. अब जनता उनको जवाब देने वाली है. जनता का मूड भांपकर ही चरणदास महंत ने बौखलाहट में इस तरह का अनर्लग आरोप बीजेपी पर लगाया है.