सोलन:नये साल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने नाम पर लगे पांच मीटरों की बिजली सब्सिडी छोड़ी दी. वहीं, सीएम सुक्खू ने सभी मंत्री, विधायकों और संपन्न लोगों से भी बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की. इस कड़ी में कई मंत्रियों ने भी अपनी बिजली सब्सिडी को छोड़ी है. आज सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी तीन मीटरों की बिजली सब्सिडी को छोड़ दी.
सोलन में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कौशल विकास केंद्र में विद्युत विभाग द्वारा बिजली सब्सिडी छोड़ने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने नाम पर रजिस्टर्ड 3 मीटरों की सब्सिडी को छोड़ा है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने इस दौरान कहा कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है, जो संपन्न लोग है और जो स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ना चाहते है, वे लोग इसके लिए आगे आएं. सब्सिडी परित्याग से सोलन जिला में विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी. इस राशि का उपयोग जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जा सकेगा.
धनीराम शांडिल ने कहा, "सब्सिडी छोड़ने पर जो आय होगी, उससे आर्थिक सुधार प्रदेश के कोष में हो सकता है. आज मैने भी अपने तीन मीटर पर सब्सिडी छोड़ी है. प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो और निरंतर आगे बढ़े इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश के समर्थ एवं संपन्न बिजली उपभोक्ता प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों को सम्बल प्रदान करें".