हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, लोगों से की ये अपील - CABINET MINISTER DHANIRAM SHANDIL

सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अपनी तीन मीटरों की बिजली सब्सिडी छोड़ी.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बिजली सब्सिडी छोड़ी
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बिजली सब्सिडी छोड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 7:32 PM IST

सोलन:नये साल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने नाम पर लगे पांच मीटरों की बिजली सब्सिडी छोड़ी दी. वहीं, सीएम सुक्खू ने सभी मंत्री, विधायकों और संपन्न लोगों से भी बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की. इस कड़ी में कई मंत्रियों ने भी अपनी बिजली सब्सिडी को छोड़ी है. आज सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी तीन मीटरों की बिजली सब्सिडी को छोड़ दी.

सोलन में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कौशल विकास केंद्र में विद्युत विभाग द्वारा बिजली सब्सिडी छोड़ने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने नाम पर रजिस्टर्ड 3 मीटरों की सब्सिडी को छोड़ा है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने इस दौरान कहा कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है, जो संपन्न लोग है और जो स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ना चाहते है, वे लोग इसके लिए आगे आएं. सब्सिडी परित्याग से सोलन जिला में विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी. इस राशि का उपयोग जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जा सकेगा.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बिजली सब्सिडी छोड़ी (ETV Bharat)

धनीराम शांडिल ने कहा, "सब्सिडी छोड़ने पर जो आय होगी, उससे आर्थिक सुधार प्रदेश के कोष में हो सकता है. आज मैने भी अपने तीन मीटर पर सब्सिडी छोड़ी है. प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो और निरंतर आगे बढ़े इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश के समर्थ एवं संपन्न बिजली उपभोक्ता प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों को सम्बल प्रदान करें".

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने छोड़ी बिजली सब्सिडी (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि सम्पन्न लोग इस सब्सिडी को छोड़ सकते हैं. हिमाचल को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी संसाधनों का उचित दोहन आवश्यक है. उन्होंने आशा जताई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आत्मनिर्भर हिमाचल का संकल्प जन-जन के हित में है और सभी के सहयोग से ही इस दिशा में सफलता प्राप्त होगी.

उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी किए गए फार्म पर सब्सिडी का परित्याग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके और अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू के आह्वान पर शांता कुमार ने छोड़ी सब्सिडी, साथ में प्रदेश सरकार को दिए ये सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details