सिरसा: सिरसा पहुंचे हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली, जिसमें कुल 17 शिकायतें रखी गई. इनमें से 9 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. बैठक में सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया, कालांवाली कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बेनीवाल भी मौजूद रहे. सिरसा उपायुक्त, सिरसा पुलिस अधीक्षक सहित तमाम विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.
जनसुनवाई के दौरान अनिल विज ने एक फरियादी को आश्वासन देते हुए कहा कि आपका काम हो जाएगा. आप चिंता न करें, मेरा नाम अनिल विज है, मेरे नाम से बड़े-बड़े भूत भी कांपते हैं. जब तक मैं जिंदा हूं, लोगों के लिए इंसाफ करता रहूंगा. सिरसा के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, इंसाफ सबके लिए होगा.
राहुल गांधी की रैली की वजह से हारती है कांग्रेस : ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर विज ने कहा कि लगभग एक लाख सोलर कनेक्शन लग चुके है. 10 किलोवाट तक सोलर कनेक्शन या उसके ऊपर लोड होगा तो उन्हें बिजली कनेक्शन मिलेगा. कांग्रेस की ओर से हार की समीक्षा किये जाने पर अनिल विज ने कहा कि जिस किसी भी प्रदेश में चुनाव होते हैं, वहां राहुल गांधी पहुंच जाते हैं और कांग्रेस हार जाती है. अब तो ये इन्हें देखना है कि वो वहां न आये.
कांग्रेस पर कसा तंज : वहीं, कांग्रेस द्वारा विधायक दल के नेता चुने जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि विधायक दल का नेता पार्टियों में चुनते हैं और जहां पार्टी नहीं बल्कि धड़े हो वहां इसका चुना जाना आसान नहीं होता. एसवाईएल चंडीगढ़ और हिंदी भाषी क्षेत्र के पंजाब के साथ विवाद को लेकर अनिल विज ने कहा अगर एसवाईएल का पानी मिल जाए और चंडीगढ़ का हिंदी भाषी क्षेत्र भी हरियाणा को मिल जाए, तो बेहतर होगा. केंद्र सरकार उसमें मार्गदर्शन करें तो फिर नयी राजधानी भी बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :पंजाब सरकार पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", पानी चोरी के आरोपों पर बोले - AAP वाले झूठ बोलने की मशीन