छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नया मंत्री, जानिए साय मंत्रिमंडल में कौन होगा IN और कौन OUT ? - Cabinet expansion of chhattisgarh - CABINET EXPANSION OF CHHATTISGARH
CM vishnudeo sai cabinet छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं गर्म हो चली हैं. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के दौरे के बाद से ही संकेत मिलने लगे हैं कि जल्द ही साय कैबिनेट का विस्तार होगा.इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे. सूत्रों की माने तो ऐसा भी मुमकिन है कि कुछ मंत्रियों को अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ सकती है.Cabinet expansion of chhattisgarh
मंत्रिमंडल में कौन होगा IN और कौन OUT ? (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने और मंत्री पद छोड़ने के बाद से ही साय कैबिनेट में विस्तार की खबरें तेज हो गई हैं. छत्तीसगढ़ में मौजूदा समय में बृजमोहन के इस्तीफे के बाद दो मंत्री पद खाली है.वहीं सूत्रों की माने तो खराब परफॉर्म करने वाले मंत्रियों को साय कैबिनेट से विदाई मिल सकती है. हाल ही में मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दौरा भी इस बात के संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में साय कैबिनेट में बदलाव हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं गर्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार : राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा की माने तो खट्टर के छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद अब जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को बल मिलने लगा है. छत्तीसगढ़ से सटे राज्य मध्यप्रदेश में स्थितियां स्पष्ट कर दी गई हैं.लिहाजा अब छत्तीसगढ़ में भी नए मंत्रियों की नियुक्ति पर फैसला हो जाएगा. ये भी बात सामने आ रही है कि केंद्र से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है.आने वाले 10 दिनों के अंदर इसकी घोषणा भी हो जाएगी.
साय कैबिनेट में किसे मिलेगा मौका ?साय मंत्रिमंडल में किस तरह के बदलाव की संभावना है या फिर किसे महत्व दिया जाएगा, इस पर उचित शर्मा का कहना है कि जिस तरह से बीजेपी पिछले कुछ दिनों से एक्सपेरिमेंट कर रही है.उसके अनुसार तो छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि बीजेपी लगातार यूथ को आगे कर रही है. यूथ को फोकस करते हुए रणनीति तैयार हो रही है. किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की ज्यादा संभावना ज्यादा है.यूथ और नए चेहरे पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भरोसा कर सकता है.
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नया मंत्री (ETV Bharat Chhattisgarh)
'' वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी पुराने मंत्री या विधायक को साय कैबिनेट में शामिल होने की संभावना कम ही दिखती है. क्योंकि बीजेपी में इन दिनों परिवर्तन का दौर चल रहा है.नए दौर की शुरूआत है.इसलिए नया दौर नए लोग नए टिकट नया मंत्रिमंडल उसी की तैयारी चल रही है.बीजेपी अभी कंफर्ट जोन में है, इसलिए नए लोगों को चांस दिया जा रहा है.''-उचित शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार
छत्तीसगढ़ में किन विधायकों का नाम मंत्री के लिए आगे (Cabinet expansion of chhattisgarh)
कौन-कौन है मंत्रिमंडल की रेस में शामिल :वही मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल नेताओं को लेकर उचित शर्मा ने कहा कि यदि बीजेपी पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करती है ,तो उसमें कई नाम हैं.जिनमें अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, लता उसेंडी, रेणुका सिंह का नाम सबसे ऊपर है. वहीं यदि नए चेहरे की बात की जाए तो भावना बोरा, पुरंदर मिश्रा, गजेंद्र यादव समेत कई नाम हैं. लेकिन ये जरूर है कि पुराने चेहरों की अपेक्षा नए चेहरे को साय कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा है.