बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कैब ड्राइवर की हत्या, चोरी के इल्जाम में पीट-पीटकर मार डाला, साथी की हालत नाजुक - Mob Lynching In Patna

Youth Beaten To Death In Patna: राजधानी पटना के नौबतपुर में चोरी के आरोप में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. कैब ड्राइवर को लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, वहीं उसका दूसरा साथी घायल हो गया है. आगे पढे़ं पूरी खबर.

MOB LYNCHING IN PATNA
पटना में मॉब लिंचिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 1:12 PM IST

पटना में कैब ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में जहां पटना विश्वविद्यालय के ला कॉलेज के परिसर में सरेआम हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, तो वहीं दूसरी ओर पटना से सटे नौबतपुर में बीती रात एक युवक को पीट-पीटकर सरेआम मौत के हवाले कर दिया गया. मृतक युवक की पहचान मनोज राम के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो नौबतपुर सिल्वर टोला का रहने वाला था.

पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या: घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. दरअसल मृतक सुधीर कुमार पटना में कैब ड्राइवर का काम करता था. बीती रात वो अपने एक साथी के साथ कार से घर लौट रहा था, तभी साबरचक के पास चोरी का आरोप लगाते हुए दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई. कार को भी चकना चूर कर दिया गया.

दो महिला और दो पुरुष गिरफ्तार: इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में दोनों को पहले अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सुधीर कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर घटना में घायल मृतक का साथी सचिन कुमार खतरे से बाहर है. फिलहाल पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गांव से दो महिला और दो पुरुष को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

युवक के साथी का चल रहा इलाज: इधर पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि 30 तारीख की मध्य रात में 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली. बताया गया कि सबरचक गांव में दो चोर की पिटाई की गई है. चोरी के आरोप में सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांव के पंचायत भवन के पास से दोनों युवक को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई है और दूसरे खतरे से बाहर है.

"डॉक्टर ने सुधीर कुमार को पटना एम्स पीएमसीएच रेफर किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल इस घटना में घायल साथी सचिन कुमार खतरे से बाहर है. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने दो महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-रजनीश कुमार केसरी, थानाध्यक्ष, नौबतपुर थाना

पढ़ें-बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिग के 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद 3 लोगों की पिटाई से हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details