राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दौसा में उपचुनाव: दौसा में 5 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, 12 मैदान में, चुनाव चिह्न आवंटित - BY ELECTION IN DAUSA

दौसा उपचुनाव में नामांकन वापसी के साथ ही चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. दौसा में 5 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस ले लिए.

By Election in Dausa
दौसा में चुनाव पर्यवेक्षकों ने की बैठक (Photo ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 7:15 PM IST

दौसा:विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए. विधानसभा उपचुनाव में अब 12 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं. दौसा से अब वीरेंद्र कुमार शर्मा, जगदीश नारायण, घनश्याम शर्मा, मनोज पंचोली एवं रोहित कुमार शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

ये प्रत्याशी मैदान में:रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि अब 12 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी से जग मोहन, कांग्रेस से दीनदयाल, राजस्थान राज पार्टी से दुलीचंद सैनी, राष्ट्रीय सवर्ण दल से बेनीप्रसाद कौशिक, राइट टू रिकॉल पार्टी से मोहनलाल, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से रितु शर्मा, निर्दलीय देवी सिंह, निर्दलीय पूरणमल मौर्य, निर्दलीय मक्खन लाल मीणा, निर्दलीय डॉ राम रूप मीना, निर्दलीय विजय और निर्दलीय प्रत्याशी विप्र गोयल मैदान में बचे हैं. चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले-उपचुनाव जीतेंगे, नरेश मीणा के सवाल पर साधी चुप्पी

चुनाव पर्यवेक्षकों ने की बैठक:बुधवार को विधानसभा उप चुनाव 2024 को लेकर पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में आदर्श आचार संहिता के महत्वपूर्ण पहलुओं, निर्वाचन व्यय के संबंध में प्रपत्र एवं चुनाव आयोग के निर्देशों, वाहन, रैली एवं मीटिंग आदि की अनुमति के बारे में चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details