बक्सरः 1 जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 1941 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बिना वोटर आईडी कार्ड के भी दूसरा पहचान पत्र दिखाकर वोट कर सकते हैं.
थम गया प्रचार का शोरःवहीं गुरुवार की शाम 6 बजे आखिरी चरण की लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम गया. बक्सर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता करेंगे.
बिना वोटर कार्ड के भी कर सकते हैं वोटिंगः बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन वोटर आईडी नहीं है तो दूसरा पहचान पत्र दिखाकर वोट कर सकते हैं. आधार कार्ड, फोटो लगा राशन कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, समेत कुल 12 पहचान पत्र में से किसी भी पहचान पत्र के साथ मतदान किया जा सकता है.
'वोटिंग के लिए जिला प्रशासन तैयार': जिलाधिकारी ने बताया कि "1 जून को होनेवाली वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर ओआरएस और जरूरत की सभी दवाओं के साथ आशाकर्मी तैनात रहेंगी. वहीं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में 20, बक्सर सदर अस्पताल में 12 बेड के अलावा सभी पीएचसी में बेड की व्यवस्था रहेगी."
1941 केंद्रों पर होगी वोटिंगःजिलाधिकारी के मुताबिक बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1941 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 6 हजार 224 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 16 हजार 923 है. इसके अलावा 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.