बक्सरःतीन हजार रुपये दीजिए और खुलेआम नकल कीजिए. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU) की एमए और एमबीए की परीक्षा में ये खुला ऑफर चल रहा है बक्सर के महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में. खुलेआम नकल करने का वीडियो सामने आने के बाद पटना से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है.
किताबें खोलकर लिखते दिख रहे हैं परीक्षार्थीःमहर्षि विश्वामित्र कॉलेज से जो वीडियो आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी किताबें खोलकर खुलेआम नकल कर रहे हैं और परीक्षा हॉल के अंदर वीक्षक आराम से टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो IGNOU की ओर से संचालित पाठ्यक्रम एमए और एमबीए की परीक्षा का है.
'2 हजार लिखित के लिए, 1 हजार प्रैक्टिकल के लिए': परीक्षा देकर बाहर निकली शीला देवी ने बताया कि "IGNOU की ओर से एमए, एमबीए समेत कई परीक्षाएं जिले के सबसे प्रतिष्ठित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में ली जा रही है और केंद्राधीक्षक ने छात्रों को खुला ऑफर दिया है कि 2 हजार लिखित परीक्षा एवं 1 हजार प्रैक्टिकल के लिए दीजिये ! और फिर खुलकर नकल कीजिये, ऐसे में जो लोग दिन रात तैयारी करके आये है. उनके साथ नाइंसाफी हो रही है."
परीक्षार्थियों ने ही बनाया वीडियोःये परीक्षाएं 7 जून से शुरू हुई हैं और 15 जून तक चलेंगी. परीक्षा के दौरान खुलेआम हो रही नकल का वीडियो परीक्षार्थियों ने बनाकर मीडिया के हवाले किया है. नकल का वीडियो सामने आने के बाद खलबली मच गयी है. इस मामले को लेकर IGNOU के क्षेत्रीय प्रभारी अभिलाष नायक ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
"बक्सर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में IGNOU द्वारा संचालित परीक्षा में नकल करने का वीडियो सामने आया है.जिसके आधार पर ऑब्जर्बर को भेजा गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी."अभिलाष नायक, क्षेत्रीय प्रभारी, IGNOU