छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, छत्तीसगढ़ वन विभाग की पहल

BARNAWAPARA BUTTERFLY MEET बारनवापारा बटरफ्लाई मीट का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा. BARNAWAPARA SANCUTUARY

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 1:03 PM IST

BARNAWAPARA BUTTERFLY MEET
बारनवापारा बटरफ्लाई मीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ वन विभाग की ओर से बारनवापारा अभयारण्य में तीसरी बाररनवापारा बटरफ्लाई मीट हो रही है. इसका आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक होगा. बटरफ्लाई मीट का उद्देश्य बारनवापारा अभयारण्य के विभिन्न आवासों में तितलियों की विविधता का पता लगाना है. इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आगे के अध्ययनों के लिए प्रमुख हॉट स्पॉट स्थापित करने में मदद मिलेगी.

बारनवापारा बटरफ्लाई मीट के लिए आवेदन:बटरफ्लाई मीट के लिए 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन करना होगा. बारनवापारा बटरफ्लाई मीट में शामिल होने के लिए प्रतिभागी, वन विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर डिटेल जानकारी ले सकते हैं.

बटरफ्लाई मीट के लिए जरूरी योग्याताएं: प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 18 से 60 साल तय की गई है. सभी प्रतिभागियों को रोजाना 10 से 15 किलोमीटर चलने में सक्षम होना अनिवार्य है. प्रतिभागियों को तितली प्रजाति का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है.

बटरफ्लाई मीट 2024 टीम करेगी निर्णय:प्रतिभागियों का चयन बारनवापारा अभयारण्य बटरफ्लाई मीट 2024 टीम करेगी. इस टीम का निर्णय अंतिम और मान्य होगा. सभी प्रतिभागियों को वन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा.

बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य कहां है: यह छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में है. यह अभयारण्य 244.66 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. यह छत्तीसगढ़ के आकर्षक और मनमोहक वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है. बारनवापारा का अपने बड़े आकार के कारण महत्वपूर्ण पारिस्थितिक महत्व है.

बारनवापारा अभयारण्य में गांव वालों को दिखा बाघ, 3 दंतैल हाथी भी घूम रहे, बलौदाबाजार वन विभाग अलर्ट - BARANWAPARA SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में बाघ दिखने से वन विभाग के साथ ही ग्रामीण भी खुश - balodabazar Forest department
Forest Buffalo Breeding Center: बारनवापारा अभयारण्य में वन भैंसा ब्रीडिंग सेंटर का मामला, छत्तीसगढ़ वन विभाग को लगा बड़ा झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details