बोकारोः जिला में चीरा चास ओपी क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी सह पूर्व वार्ड पार्षद सुनील महतो को प्रिंस खान के गिरोह के सदस्य ने फोन पर धमकी दी है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने घर में बम से हमला करने की बात भी कही है. इसको लेकर पीड़ित ने चीरा चास ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग और धमकी भरे कॉल को लेकर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में धर्मेंद्र राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह मामला कहीं जमीन कारोबार से तो जुड़ा हुआ तो नहीं है. साथ ही इस मामले में प्रिंस खान के लिंक की भी तलाश की जा रही है.
पीड़ित सुनील महतो द्वारा थाना में दिये आवेदन में बताया गया है कि गत 5 मार्च की रात को फोन कर धमकी दी गई. सुनील महतो की मानें तो फोन करने वाले ने 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की भी बात कही. सुनील महतो ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सुबह जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान कई युवक बाइक से उनके सामने से गुजरे और कहा कि सुनील महतो को अब मरना ही होगा.