बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दशहरा देखने गये उद्योगपति अजय अग्रवाल लापता, अररिया रेलवे स्टेशन के पास दिखी थी आखिरी लोकेशन

अररिया में बिजनेसमैन अजय अग्रवाल के अचानक लापता हो गए. परिजनों में हड़कंप मच गया है. थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

उद्योगपति अजय अग्रवाल
उद्योगपति अजय अग्रवाल (ETV Bharat)

अररिया: बिहार के अररिया के मशहूर उद्योगपति अजय अग्रवाल शनिवार की शाम से लापता है. रात 9 बजे के करीब उनको अररिया रेलवे स्टेशन पर लोगों ने आखरी बार देखा था. 55 वर्षीय अजय अग्रवाल के अचानक लापता हो जाने से उनके परिवार सहित पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गुमशुदगी का रिपोर्ट भी आरएस थाना में दर्ज कर लिया गया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का भी गठन किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

अररिया में मशहूर उद्योगपति लापता:मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजय अग्रवाल दुर्गा विसर्जन देखने पास के मंदिर गए थे. वहां वे स्थानीय लोगों से भी मिले थे. जब वो घर से निकले थे उनके पास सफेद रंग का थैला था जिसमें उनकी दवा थी. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली आरएस थाना से पुलिस टीम और अररिया सर्किल इंस्पेक्टर भी उनके आवास पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की.

रेलवे स्टेशन पर देखे गये थे अजय अग्रवाल: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता अजय अग्रवाल के फोन को भी सर्विलांस पर डाल दिया है. आरएस बाजार और अररिया रेलवे स्टेशन सटा हुआ है. इसलिए कुछ लोगों ने बताया कि 8 और 9 बजे रात्रि के समय रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था. पुलिस उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी:एसपी कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि उन रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट भी आरएस थाना में दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का भी गठन किया गया है. पुलिस के द्वारा अजय अग्रवाल के गुमशुदगी को लेकर तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

"अजय अग्रवाल के लापता होने मामले की जांच कर रहे. उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट आरएस थाना में दर्ज कर लिया गया है. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनको ढूंढ लिया जाएगा."-जहांगीर आलम खां, इंस्पेक्टर,अररिया सर्किल

व्यापारियों में भय का माहौल:बता दें कि अजय अग्रवाल मिलन चाय के नाम से बड़ा कारोबार करते हैं. उनका कारोबार आरएस बाजार में है. वहीं मारवाड़ी पट्टी केडिया टोला में उनका आवास भी है. व्यपारी वर्ग के लोगों में अजय अग्रवाल के लापता हो जाने से भय का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था - Bangladeshi citizen arrested

फारबिसगंज के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये दो युवक-युवतियां, नेपाल की रहनेवाली है एक युवती - Prostitution in Forbesganj

अररिया में किस बीमारी ने ली 3 महीने के बच्चे सहित 5 मासूमों की जान? स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कारण - Araria unknown disease

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details