उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पार कर रहे व्यापा‌री को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम - HALDWANI ROAD ACCIDENT

हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत. पुलिस ने स्कूटी चालक को हिरासत में लिया.

HALDWANI ROAD ACCIDENT
सड़क हादसे में घायल व्यापारी की अस्पताल में मौत (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 8:51 PM IST

हल्द्वानी:भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल दुकानदार की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा कि व्यापारी शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर लौटते समय सड़क पार कर रहे थे. उस दौरान तेज रफ्तार स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के एमबी इंटर कॉलेज वाली रोड पर हुई. मृतक व्यापारी भानु पांडे (43) निवासी लालडांठ रोड हल्द्वानी की चंदन अस्पताल के पास दुकान चलाते थे. शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे, वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी सड़क पार करते समय उन्हें तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी. स्कूटी से घायल होते ही भानु पांडे मौके पर ही तड़पने लगे. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण घायल व्यापारी को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम में मचा हुआ है.

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि परिवार वालों ने मामले में तहरीर दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःलापता युवक का नौ दिन बाद नदी किनारे गड्ढे में मिला शव, संदिग्धों से पूछताछ में जुटी पुलिस

Last Updated : Nov 23, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details