उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता ने कारोबारी पति के पहले सिर पर बोतल फोड़ी फिर पीठ में घोंपी, कई और गंभीर आरोप - SP LEADER JUHI PRAKASH - SP LEADER JUHI PRAKASH

सपा नेता जूही प्रकाश के खिलाफ उनके पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए आगरा के सिगरा थाने में केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही दबाव बनाकर शादी करने का भी आरोप लगाया है.

सपा नेता जूही प्रकाश
सपा नेता जूही प्रकाश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 4:50 PM IST

आगरा:सपा नेता जूही प्रकाश पर उनके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जूही के खिलाफ कारोबारी पति ने जानलेवा हमला और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पति ने जूही प्रकाश पर पहले सिर पर कांच कीर बोतल फोड़ने और फिर में पीठ में घोंपने का आरोप लगाया है. पीड़ित कारोबारी ने डीसीपी सिटी से शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया कि पत्नी अब पेट्रोल पंप अपने नाम कराने का दवाब बना रही है. विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत की जांच के बद सिकंदरा थाना पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

कारोबारी योगेंद्र ने दर्ज कराया मुकदमाःसिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि कारोबारी योगेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है. योगेंद्र ने शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. योगेंद्र का आरोप है कि पत्नी जूही प्रकाश सपा नेता है. जूही प्रकाश से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी. सन् 2019 में जब मैं दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. तभी जूही ने मुझसे कहा था कि वह भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. हम दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई.

जूही प्रकाश और योगेंद्र (File Photo)

50 लाख रुपये की डिमांडःयोगेंद्र का आरोप है कि जूही ने सन् 2023 में आगरा निगम के मेयर पद के लिए लड़ा. तब उसने चुनाव के लिए धमकी देकर मुझसे 50 लाख रुपये मांगे. धमकी दी थी कि रुपये नहीं दिए तो रेप के आरोप में फंसा कर जेल भिजवा दूंगी. इस पर मैंने किसी तरह 35 लाख रुपये जुटाए और जूही को दिए. इसके बाद भी जूही की धमकी बंद नहीं हुईं. इसकी लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से मैं डिप्रेशन में चला गया. मेरे घरवालों ने मुझे पेट्रोल पंप खरीद कर दिया.

डिंपल यादव के साथ जूही प्रकाश. (File Photo)
पेट्रोल पंप के लिए बनाया शादी का दबावःयोगेंद्र का आरोप है कि जूही प्रकाश को ये पता चला कि उसके नाम पर पेट्रोल पंप है. उसने पेट्रोल अपने नाम कराने के लिए शादी का दबाव बनाया. मुझे धमकियां दीं. जूही प्रकाश ने 31 मई 2024 में डीसीपी सिटी के यहां शिकायत पत्र देकर मेरे पिता और भाई पर झूठे इल्जाम लगाए. जिसके चलते ही मैंने दबाव में 1 जून 2024 को आर्य समाज मंदिर में जूही प्रकाश के साथ शादी कर ली. फ्लैट पर मारपीट करने का आरोपः योगेंद्र ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि शादी के बाद दो दिन बाद ही पत्नी जूही प्रकाश ने परिवार से अलग होने का दबाव बनाया. उसने किराए का एक फ्लैट लिया. हम दोनों उसमें शिफ्ट हो गए. मुझे फ्लैट के अंदर जूही प्रकाश नहीं आने देती थी. फोन कर गालियां देती थी. कहा कि पेट्रोल पंप मेरे नाम करो. जूही अपने नाम पेट्रोल करवाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी. मुझे एक रात तो घर के बाहर बितानी पड़ी. क्योंकि जूही ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला था. इतना ही नहीं, 10 अगस्त को जूही ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी थी. जिसकी मैंने सिकंदरा थाना में तहरीर दी थी. 17 सितंबर को भी झगड़े के दौरान फिर से कांच की बोतल से जूही ने सिर पर वार किया. बोतल पीठ में भी घोंप दी. तब मैं एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती हुआ. इसके बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मेरा इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-जामा मस्जिद में लाइट-कैमरा-एक्शन पर बवाल, बिना अनुमति एलबम की शूटिंग, ASI ने कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details