हजारीबागःजिले के सदर थाना क्षेत्र के बंसीलाल चौक स्थित एक अपार्टमेंट में संदिग्ध स्थिति में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. व्यवसायी का शव अपार्टमेंट के लिफ्ट से बरामद किया गया है. मृतक व्यवसायी अजय अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में रहता था और उसका प्लाईवुड का व्यवसाय था. अजय हजारीबाग का जाना-माना व्यवसायी था.
लिफ्ट में घुसते ही ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा व्यवसायी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अजय अपने फ्लैट से निकलकर जैसे ही लिफ्ट में घुसे वो सीधा ग्राउंड फ्लोर पर जाकर गिर पड़े. दरअसल, लिफ्ट पांचवें तल्ले पर थी और तीसरे तल्ले पर स्वीच दबाने पर लिफ्ट का दरवाजा खुल गया. जिससे लिफ्ट के अंदर जाते ही व्यवसायी ग्राउंड फ्लोर में जाकर गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट आने से व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पांचवें तल्ले पर थी लिफ्ट और खुल गई तीसरे तल्ले पर
स्थानीय लोगों ने बताया कि लिफ्ट जब तीसरे फ्लोर पर नहीं था तो लिफ्ट का गेट भी नहीं खुलना चाहिए था, लेकिन लिफ्ट का गेट खुल गया. लिफ्ट वहां थी नहीं और व्यक्ति सीधे ग्राउंड फ्लोर पर नीचे जा गिरा.
परिजनों ने घटना की जांच की मांग की