बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में आलू प्याज के थोक विक्रेता की गला रेतकर हत्या, शक के आधार पर पुलिस ने तीन को उठाया - Murder In Motihari - MURDER IN MOTIHARI

Murder By Slitting Throat : मोतिहारी में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पकड़ीदयाल थाना की पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में  हत्या
मोतिहारी में हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 10:17 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में धान के खेत में पटवन करने गए एक किसान की धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने मचान पर खून से लथपथ शव देख शोर मचाया और घर वालों को सूचना दी.

मोतिहारी में गला रेतकर हत्या : देखते-ही-देखते, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता सरेह की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता गांव के रहने वाले छोटेलाल साह के रूप में हुई है.

रोते-बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

खेत में पटवन करने पहुंचा था :मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छोटेलाल आलू प्याज का थोक विक्रेता था. वह पकड़ीदयाल और शेखपुरवा बाजार में आलू प्याज बेचा करता था. मृतक छोटेलाल साह बीती रात खाना खाकर घर से एक किलोमीटर दूर अपने धान के खेत में मोटर से पटवन करने गया था. सुबह में उसकी गला रेता हुआ शव खेत में बने मचान से बरामद हुआ है.

'मचान पर ही किसी ने गला रेत डाला' : आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात्रि में पानी पटाने के क्रम में वह वहीं मचान पर सो गया. इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है. घटना की जानकारी परिजनों को लगी, तो घर में कोहराम मच गया. परिवार वाले हत्यारे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

''जांच में एफएसएल की मदद भी ली जा रही है. घटना के कारणों के बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वही शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.''- सुबोध कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी: बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, फॉरेंसिक टीम बुलाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details