फतेहाबाद: जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस बीच यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. ये सभी डेरा राधा स्वामी सिकंदरपुर जा रहे थे.
अचानक बस में लगी आग: दरअसल फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच रविवार सुबह तकरीबन 5 बजे के श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धू कर जल गई. इस बीच बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया. इस कारण बड़ा हादसा होते-होते रह गया. सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: जानकारी के मुताबिक हिसार के आजाद नगर से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी. जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच पहुंची, अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा. चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.