हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक लगी आग, मची चीख-पुकार, फिर...

फतेहाबाद में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

FATEHABAD BURNING BUS
फतेहाबाद में बस में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 12:01 PM IST

फतेहाबाद: जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस बीच यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. ये सभी डेरा राधा स्वामी सिकंदरपुर जा रहे थे.

अचानक बस में लगी आग: दरअसल फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच रविवार सुबह तकरीबन 5 बजे के श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धू कर जल गई. इस बीच बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया. इस कारण बड़ा हादसा होते-होते रह गया. सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.

फतेहाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग (ETV Bharat)

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: जानकारी के मुताबिक हिसार के आजाद नगर से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी. जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच पहुंची, अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा. चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद दूसरी बस मंगवाकर श्रद्धालुओं को सिकंदरपुर डेरा के लिए रवाना कर दिया गया. बता दें कि राधा स्वामी डेरा सिकन्दरपुर में 30 नवम्बर और 1 जनवरी को दो दिवसीय सालाना भंडारा आयोजित हो रहा है, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित आसपास के सभी राज्यों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार में धू-धू कर जली कार, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में कार में लगी आग, जिंदा जला कार चालक, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details