छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बस संगवारी एप लॉन्च, जानिए यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा - BUS SANGWARI APP

छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को घर बैठे बस टाइमटेबल और बस रूट की जानकारी मिलेगी.

BUS SANGWARI APP
छत्तीसगढ़ में बस संगवारी एप (VISHNUDEO SAI X POST)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:41 PM IST

रायपुर:यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लोगों की इस परेशानी का समाधान निकालने के लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने बस संगवारी एप तैयार किया है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.

बस संगवारी एप के जरिए यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा. यह बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. खास बात यह है कि इस एप में 5 हजार से ज्यादा बसों की जानकारी मिलेगी.

बसों की लाइव ट्रेकिंग:बस संगवारी एप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. भविष्य में इस एप के जरिए अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. दरअसल बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. बस संगवारी एप को जीपीएस के साथ कनेक्ट किया जा रहा है, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग की जा सकेगी.

छत्तीसगढ़ में बस संगवारी एप लॉन्च: सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में बस संगवारी एप लॉन्च किया. लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए यह पहल की गई है. मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल की तारीफ की है.

ब्लैक स्पॉट का जल्द होगा सुधार:सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्य में तेजी लाने, जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए निर्माणाधीन ट्रामा स्टेब्लाइजेशन यूनिट के काम जल्दी पूरा करने के निर्देश भी दिए.

दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और इसके लिए जनजागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए.

खरीदी केंद्रों में धान उठाव की प्रक्रिया धीमी क्यों ? मंत्री केदार कश्यप से जानिए
एक्सीडेंट रोकने हेलमेट जोन क्षेत्र में पेंटिंग प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा को लेकर जीपीएम पुलिस की अनोखी पहल
छत्तीसगढ़ पहुंचे रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना, अमृत भारत स्टेशन के मॉडल को देखा, कांग्रेस ने सौंपी 10 सूत्री मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details