रायपुर:यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लोगों की इस परेशानी का समाधान निकालने के लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने बस संगवारी एप तैयार किया है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.
बस संगवारी एप के जरिए यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा. यह बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. खास बात यह है कि इस एप में 5 हजार से ज्यादा बसों की जानकारी मिलेगी.
बसों की लाइव ट्रेकिंग:बस संगवारी एप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. भविष्य में इस एप के जरिए अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. दरअसल बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. बस संगवारी एप को जीपीएस के साथ कनेक्ट किया जा रहा है, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग की जा सकेगी.