रायपुर:राजधानीरायपुर में 7 अगस्त को बस ऑपरेटर का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित है. इस सम्मेलन में पूरे देश भर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर शामिल होंगे. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों को लेकर भी सम्मेलन में चर्चा होगी. बड़े स्तर पर हो रहे इस सम्मेलन की तैयारियां छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने पूरी कर लिया है.
अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे बस ऑपरेटर : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे ने बताया, "रायपुर के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशबर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के यातायात और परिवहन को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उस पर भी विस्तार से चर्चा होगी."
"बस सेवा देश का बड़ा और प्रमुख व्यवसाय में से एक है. प्राइवेट कंपनियां अपनी बसें चलाती है. छत्तीसगढ़ की बसें देश के 7 राज्यों के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी जाती है. ट्रेन में भीड़ और परेशानी होने की वजह से लोग अब बस से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. इस व्यवसाय को लेकर सरकार को मदद करनी चाहिए. कुछ कमियां है, इस पर भी चर्चा होगी." - प्रमोद दुबे, संरक्षक, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ