चित्तौड़गढ़ से खाटू जा रही बस मारोठ में पलटी (Video ETV Bharat Kuchamancity) कुचामनसिटी:जिले के नावा कस्बे के निकट मारोठ गांव में शुक्रवार सुबह चित्तौड़गढ़ से खाटू श्याम जी जा रही एक निजी यात्री बस पलट गई. हादसे में बस में सवार एक महिला और एक पुरुष यात्री नीचे दब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे में सभी यात्रियों के चोटें आई है. घटना के बाद मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सीधा करवा कर यातायात को सुचारू कराया गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने यात्रियों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बस चित्तौड़गढ़ से खाटू श्याम जी के लिए यात्रियों को लेकर आ रही थी. मारोठ भेरूजी मन्दिर के पास बस की पत्ती टूट गई. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो दर्जन यात्रियों के चोटें आई है. इनमें से छह की हालत गंभीर थी, जिनमें से दो की बाद में मृत्यु हो गई.
पढ़ें: बेकाबू होकर पलटी बस, चालक की मौत, कई घायल
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मारोठ थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. जेसीबी की सहायता से बस को सीधा कराया गया और यातायात को सुचारू करवाया. दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने यात्रियों को बचाने की कोशिश की. जो कम जख्मी थे, उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बस में सवार 19 लोग घायल हुए, जिसमें से गंभीर रूप से घायल 6 को जयपुर भेजा गया है. इनमें दो यात्रियों की रास्ते में मौत हो गई. मृतकों में 35 वर्षीय प्रेम देवी निवासी बालाखेड़ा व 35 वर्षीय उमाशंकर कुमावत निवासी चितौड़ है. शवों को नावा के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखाया गया है. यात्रियों में आधे से ज्यादा एक ही परिवार के थे.