राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में स्लीपर बस की टक्कर से कोटा के तीन लोगों की मौत, जयपुर जा रही थी बस - Raod Cccident in Mp

एमपी के श्योपुर जिले में बारां जिले की सीमा के नजदीक सड़क दुर्घटना में कोटा निवासी तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें स्लीपर कोच बस ने बाइक सवार को तीन जनों को कुचल दिया. बस ने सड़क पर बैठे हुए गोवंश को भी टक्कर मार दी.

Raod Cccident in Mp
कोटा के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत (Photo ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 12:49 PM IST

कोटा:मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक स्लीपर कोच बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक कोटा के रहने वाले थे. इनमें से दो पिता-पुत्र और एक उनका रिश्तेदार था. बस ने अनियंत्रित होकर सड़क पर बैठे गाय को भी टक्कर मारी है. गनीमत रही कि यात्रियों से भरी यह बस पलटी नहीं अन्यथा दुर्घटना में घायल और मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी. मध्य प्रदेश पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है.

श्योपुर जिले के बड़ौदा थाने के प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि बस बारां जिले के शाहबाद केलवाड़ा होते मध्यप्रदेश होतहुए जयपुर जा रही थी. इस दुर्घटना में मृतक पिता पुत्र और एक उन्हीं के परिवार का लड़का है. तीनों कोटा जिले के निवासी थे.

उन्होंने बताया कि हादसा सोमवार देर रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच हुआ. बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर ललितपुर के नजदीक हुई. इसमें बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए.

रिश्तेदार की एजेंसी के उद्घाटन में गए थे तीनों: इधर, कोटा जिले के अयाना थाना अधिकारी श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि मृतक लुहावद निवासी थे. मृतकों के नाम 45 वर्षीय जगदीश, उसका 18 वर्षीय बेटा हर्ष और एक अन्य रिश्तेदार 19 वर्षीय हर्ष शामिल है. थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि वे उनके किसी रिश्तेदार के एजेंसी का उद्घाटन श्योपुर जिले में गए थे. ये लोग सोमवार को श्योपुर गए थे और वापसी में आते समय ही यह हादसा हो गया.

Last Updated : Sep 17, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details