राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, स्टेयरिंग फेल होने के चलते पलटी बस... देखें हादसे का लाइव वीडियो - ROAD ACCIDENT IN DAUSA - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बस का स्टेरिंग फेल हो गया, जिससे यात्रियों से भरी बस अचानक पलट गई. बताया जा रहा है कि बस एक्सप्रेस हाईवे से होते हुए दिल्ली की ओर जा रही थी.

दौसा में हादसा
दौसा में हादसा (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 12:38 PM IST

100 मीटर लहराने के बाद पलटी स्लीपर बस (वीडियो ईटीवी भारत दौसा)

दौसा. जिले के कोलवा थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित पिलर नंबर 174 के पास रविवार तड़के 4 बजे एक स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है. वहीं कई यात्रियों के हल्की चोट आई है. इस दौरान हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची धनावड़ चौकी पुलिस ने बस में मौजूद घायलों को एनएचएआई की सहायता टीम की मदद से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार स्लीपर बस में करीब 50 लोग मौजूद थे. ऐसे में तड़के 3:45 पर हुए हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं हादसे के बाद मौके का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें बस करीब 100 मीटर तक लहराने के बाद एक्सप्रेसवे पर पलट गई.

बस ने अधिकतर सवारी मजदूर :जिले के कोलवा थाने में स्थित धनावड़ चौकी प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि तड़के 4 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस पलटने की सूचना मिली थी. इस दौरान मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. वहीं एनएचएआई की सहायता टीम को भी मौके पर बुलाया. चौकी प्रभारी ने बताया कि स्लीपर बस किशनगढ़ (अजमेर) से दिल्ली जा रही थी. ऐसे में बस में मौजूद अधिकतर लोग मजदूर थे जो किशनगढ़ से बिहार और दिल्ली जा रहे थे.

पढ़ें: जयपुर में देर रात भीषण हादसा, मिनी ट्रक से भिड़ी कार, 2 स्टूडेंट्स समेत तीन की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN JAIPUR

सीसीटीवी में 100 मीटर तक लहराती नजर आई बस : इस दौरान थाना क्षेत्र में स्थित पिलर नंबर 174 के पास बस करीब 100 मीटर तक लहराती हुई अचानक पलट गई. जिससे बस में मौजूद सवारियों में चीख -पुकार मच गई. चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में बस ड्राइवर सुभाष भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. ड्राइवर सुभाष ने बताया कि स्टेरिंग फेल होने से ये हादसा हुआ है, हालांकि पुलिस हादसे की वजह प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आना मान रही है.

हादसे में ये हुए घायल :धनवाड़ चौकी हेड कांस्टेबल लल्लू प्रसाद मीना ने बताया कि हादसे में बस में सवार मोहम्मद ताहूर (62) निवासी बिहार, प्रदीप (6) निवासी मोरोड़ी अलवर, नसीम उम्र (48) निवासी खाजीगंज बिहार, हरवन सिंह (42) निवासी डीग भरतपुर, बुधम (50) निवासी सिटी चौक बिहार, मोनी (19) निवासी खाजीगंज पटना, इफ्तार इवान निवासी सिवान बलेडा बिहार, मीर अहमद निवासी नासीरगंज बिहार, शाहिदा बेगम निवासी सिवान बलेडा, शबाना (22) निवासी नासीरगंज, ईसरवार अहमद (54) साल निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश घायल हुए हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं हादसे में शेष अन्य यात्रियों को हल्की चोटें हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details