बुरहानपुर: आमतौर पर यातायात के नियमों को लेकर होर्डिंग या अन्य सूचनाएं प्रदर्शित की जाती हैं. लेकिन उन पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है. इसको देखते हुए शहर की एक सामाजिक संस्था ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए अनूठा तरीका निकाला है. दरअसल ताप्ती सेवा समिति के सदस्य इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित व्यस्तम शनवारा चौराहे पर नुक्कड़ नाटक सहित झांकी सजाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उनका तरीका देख हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है.
लोगों से हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने की अपील
गौरतलब है कि ताप्ती सेवा समिति ने झांकी में एक्सीडेंट की फोटोग्राफ्स लगाकर हादसे के शिकार लोगों का विवरण प्रस्तुत किया. साथ ही एक स्टॉल पर ट्रायसिकल व हेलमेट रख दिया और बैनर पर लिखा- सफर के दौरान आप इन दोनों में से किसे चुनना चाहते हैं? निर्णय आप लीजिए, यदि हेलमेट का विकल्प चुना तो आपका सफर सुरक्षित साबित हो सकता है, वरना आपको हमेशा व्हील चेयर पर दिन बिताना पड़ सकता है. उन्होंने अपील की है कि हेलमेट जरूर पहनें और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं. दोनों ही आपके सुरक्षा कवच हैं.
यातायात पुलिस सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर (Etv Bharat) बता दें कि सामाजिक संस्था के सदस्यों ने बुरहानपुर शहर के मुख्य द्वार शनवारा में एक झांकी सजाई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई. लोगों ने झांकी सजाने का मकसद जाना. इसके बाद नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई. इस दौरान यातायात पुलिस के सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने भी सभी वाहन चालकों से सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की. संस्ता ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उनकी सराहना की.