बुरहानपुर :जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बेहद शर्मनाक वारदात सामने आई है. दरअसल, गांव के ही एक युवक पर 9 माह की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप है. युवक बच्ची को उसकी मां के पास से खेलने के बहाने ले गया. आरोप है कि युवक मौका पाकर बच्ची को सुनसान जगह ले गया और घिनौनी हरकत करने का प्रयास किया. इससे पहले ही युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया.
बुरहानपुर में दुधमुंही बच्ची से शर्मनाक हरकत, ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई
बुरहानपुर जिले में दुधमुंही बच्ची से घिनौनी हरकत करने पर ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
|Updated : 4 hours ago
दुधमुंही बच्ची से घिनौनी हरकत की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की पकड़कर जमकर पिटाई की. इसके बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना शाहपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 354 और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के पिता पूर्व होमगार्ड जवान हैं. युवक की हिस्ट्री के बारे में पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज है. छेड़छाड़ के मामले में वह जेल काट चुका है.
- पुणे से दबोचा गया दुष्कर्म का आरोपी, रीवा पुलिस को डेढ़ साल से थी तलाश
- ब्रेकअप से दुखी नाबालिग लड़की, बॉयफ्रेंड के दोस्त ने दिया झांसा, सामूहिक दुष्कर्म
आरोपी युवक गिरफ्तार, धारा 354 सहित पॉस्को एक्ट लगाया
आरोपी युवक की शर्मनाक हरकत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जो भी इस घटना को सुन रहा है, वही गुस्से में भर जाता है. इस मामले में शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया "युवक पर 9 महीने की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. युवक के खिलाफ धारा 354 सहित पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा."