बुरहानपुर।जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बाराती जख्मी हो गए. दरअसल, अंधारवाड़ी गांव के विवाह समारोह से वापस लौटते समय बारातियों से भरा पिकअप वाहन अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इमें सवार महिलाओ, बच्चों सहित 13 लोग घायल हुए हैं. हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद राहगीरों ने नेपानगर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही तहसीलदार, टीआई सहित कुछ समाजसेवी मौक़े पर पहुंच गए, उन्होंने घायलों को नेपानगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
विवाह समारोह से लौटने के दौरान हादसा
गंभीर रूप से घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. नेपानगर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक खकनार थाना क्षेत्र के जामनिया गांव से नेपानगर क्षेत्र के अंधारवाड़ी गांव में सोमवार को बारात पहुंची थी. विवाह समारोह से लौटते वक़्त अचानक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के ड्रायवर ने सातपायरी-अंधारवाड़ी के बीच नवरा-नवरी रोड पर संतुलन खो दिया और पिकअप पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था.
जिला प्रशासन की टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार
जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के बाकड़ी गांव के जामुन नाला क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम पर हमला करने वाले 9 आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले दो साल से फ़रार चल रहे थे. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी थी. आरोपियों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 307 और 353 सहित कई विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक बाकड़ी क्षेत्र में जामुन नाला के पास अतिक्रमणकारियों ने टीम पर हमला बोल दिया था. रेंजर सहित 8 वनकर्मी घायल हुए थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |