बुरहानपुर।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्यप्रदेश की शेष 8 सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है. इस बीच बुरहानपुर के प्रिशीयस अस्पताल ने अनोखी सुविधा का ऐलान किया है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उंगली में वोटिंग करने के बाद लगने वाली स्याही दिखाने पर कई प्रकार की छूट दी जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
अस्पताल में 13 से 15 मई तक लागू रहेगी योजना
बता दें कि 13 मई सोमवार सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया. इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम सहित जागरूक लोगों ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. इसी क्रम में शहर एक निजी अस्पताल संचालक ऋषि बंड ने मरीजों को 13 से 15 मई तक विशेष छूट देने का ऐलान किया है. 13 मई को ऋषि बंड ने स्वयं मतदान किया और पूरे स्टाफ को मतदान के लिए प्रेरित किया.
ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने का अभियान
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मतदान करने वाले मरीजों की ओपीडी मुफ्त रहेगी. अस्पताल संचालक ऋषि बंड का कहना है "मरीज को केवल अपनी उंगली पर मतदान की स्याही दिखाकर छूट का लाभ दिया जाएगा. दो दिन तक सभी प्रकार की जांच व एक्सरे में 30 प्रतिशत की छूट रखी है. इसके अलावा दवाइयों में 10% की छूट दी जाएगी. यह योजना 13 मई से 15 मई 2024 तक प्रभावी रहेगी."बता दें कि जिला प्रशासन ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया है.