मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि पर बुरहानपुर के प्रिशियश लाइफ केयर अस्पताल ने की अनूठी पहल, नौ दिन तक डिलीवरी फ्री - DELIVERY FREE CHAITRA NAVRATRI - DELIVERY FREE CHAITRA NAVRATRI

बुरहानपुर के प्रिशियश लाइफ केयर अस्पताल प्रबंधन ने अनूठी पहल की है. चैत्र नवरात्रि में अगर कोई भी प्रसूता बेटी को जन्म देती है तो फीस नहीं ली जाएगी. अस्पताल के डायरेक्टर ऋषि बंड का कहना है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत ये फैसला किया गया है. साथ ही जच्चा-बच्चा का अस्पताल प्रबंधन सम्मान भी करेगा.

Burhanpur Precious Life Care Hospital unique initiative
बुरहानपुर प्रिशियश लाइफ केयर अस्पताल ने की अनूठी पहल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 4:19 PM IST

प्रिशियश लाइफ केयर के डायरेक्टर ऋषि बंड

बुरहानपुर।चैत्र नवरात्रि मंगलवार 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. जगत जननी मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दौरान कई भक्त कठिन तपस्या करते हैं. साथ ही तरह-तरह की प्रतिज्ञा लेकर माता को प्रसन्न करते हैं. इसी क्रम में बुरहानपुर में प्रिशियश लाइफ केयर के डायरेक्टर ऋषि बंड ने चैत्र नवरात्रि के दौरान कन्याओं के सम्मान में बड़ी घोषणा की है.

दोनों नवरात्रि में कन्या के जन्म में कोई फीस नहीं लेते

प्रिशियश लाइफ केयर के डायरेक्टर ऋषि बंड का कहना है "चैत्र नवरात्रि के दौरान अस्पताल में कन्या के जन्म पर डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा. नौ दिन के अंदर यदि अस्पताल में महिला किसी भी कन्या को जन्म देती है तो अस्पताल प्रबंधन पूरा खर्चा उठाएगा. यह योजना शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में लागू की जाती है. बीते 3 साल में अब तक 16 से अधिक कन्याएं इससे लाभान्वित हो चुकी हैं." बता दें कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत अस्पताल ने ये योजना 3 साल पहले शुरू की थी.

बुरहानपुर के प्रिशियश लाइफ केयर डायरेक्टर ऋषि बंड

ये खबरें भी पढ़ें...

जानें विश्व प्रसिद्ध मैहर स्थित मां शारदा देवी का इतिहास, कैसे पड़ा मैहर नाम

रामनवमी पर इस अभिजीत मुहूर्त में करें ये 5 आसान उपाय, खुलेंगे भाग्य के दरवाजे

बुरहानपुर जिला महिला प्रधान पहले से है

अस्पताल के डायरेक्टर ऋषि बंड का कहना है "बेटी के जन्म पर कई लोग उदास हो जाते हैं. ऐसे में हमने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लागू किया है. मुझे यह प्रेरणा मेरी बेटी और भांजियों से मिली है. मेरी दोनों भांजियो माता-पिता कि सेवा कर रही हैं. आज भी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. हमारा जिला महिला प्रधान है. यहां के प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओ का अमूल्य योगदान है. वर्तमान में नेपानगर और बुरहानपुर विधायक महिलाएं हैं. इसके अलावा कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, महापौर, निगम अध्यक्ष सहित कई अधिकारी महिलाए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details