मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर के योगेश ने माइनस 5 डिग्री में यूनम पर फहराया तिरंगा, अब एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी - Burhanpur Mountaineer Yogesh

15 अगस्त पर एक तरफ जहां शिवपुरी की बेटी मुस्कान ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की थी. वहीं दूसरी तरफ इसी दिन बुरहानपुर के युवक योगेश ने हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची यूनम पहाड़ी पर तिरंगा फहराया. अब योगेश एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराना चाहते हैं. जिसकी वे तैयारी कर रहे हैं.

BURHANPUR MOUNTAINEER YOGESH
बुरहानपुर के योगेश ने माइनस 5 डिग्री में यूनम पर फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 7:27 PM IST

बुरहानपुर:शहर के योगेश सूरजिया ने 15 अगस्त को 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल 4 युवाओं के साथ हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी यूनम पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया है. इस दल में अलग-अलग राज्यों के 11 पर्वतारोही शामिल हुए थे, जिसमें मध्य प्रदेश से इकलौते योगेश सूरजिया थे. योगेश ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है. इससे देश में एमपी का मान बढ़ा है. योगेश का सपना अब एवरेस्ट की पहाड़ी पर चढ़कर तिरंगा फहराना है, जिसकी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.

योगेश ने माइनस 5 डिग्री में यूनम पर फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

बुरहानपुर के युवक ने यूनम पहाड़ी पर फहराया तिरंगा

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची यूनम पहाड़ी पर तिरंगा फहराया गया है. दरअसल इस पहाड़ी की ऊंचाई 6150 मीटर है. इस पर चढ़ने के लिए 11 पर्वतारोहियों ने पीठ पर 15 किलो का वजन लेकर यात्रा शुरूआत की थी. इसमें टेंट, ट्रिपिंग बैग, खाने-पीने का सामान, कपड़े, भोजन, ऑक्सीजन लेकर सफर तय किया, लेकिन धीरे-धीरे 7 शेष सदस्य हार मान गए. वहां महज 4 सदस्यों ने पहाड़ की चोटी पर चढ़कर झंडा फहराया है. इन चार लोगों में बुरहानपुर का युवक योगेश कुमार सुरजिया भी शामिल है.

योगेश ने दोस्तों के साथ यूनम पर फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

बता दें कि इस बार 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बुरहानपुर का युवक पर्वतारोही योगेश कुमार सुरजिया ने यह झंडा फहराया. इस उपलब्धि से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश का भी मान बढ़ा है.

यहां पढ़ें...

एमपी की धाकड़ गर्ल मुस्कान के बुलंद हौसले, ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोस्कुईस्ज्को पर फहराया तिरंगा

मैहर की बेटी अंजना सिंह ने छुआ शिनकुन ईस्ट, 6011 फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

बीच रास्ते 7 ने हारी हिम्मेत, 4 ने पूरी की चढ़ाई

योगेश के मुताबिक यह पहाड़ी का पूरा हिस्सा सूखा था, जिसके चलते यहां बर्फ ज्यादा नहीं थी. पहाड़ी पर नमी की कमी थी, ऑक्सीजन लेवल कम है. पहाड़ी पर पारा माइनस पांच डिग्री पर था, कम ऑक्सीजन के कारण चढ़ना आसान नहीं था, चढ़ते-चढ़ते 7 लोगों ने हिम्मत हारी. बेहद मुश्किल से 4 ही लोग पहाड़ चढ़ पाए. इस यात्रा की शुरुआत 11 अगस्त को की थी, 15 अगस्त की सुबह वहां तिरंगा झंडा फहरा दिया. दो दिन पहाड़ से वापस नीचे उतरने में लग गए. इस उपलब्धि के बाद योगेश मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. उन्हें इस उपलब्धि को पाकर गर्व महसूस हो रहा है.

Last Updated : Aug 22, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details