बुरहानपुर:शहर के योगेश सूरजिया ने 15 अगस्त को 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल 4 युवाओं के साथ हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी यूनम पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया है. इस दल में अलग-अलग राज्यों के 11 पर्वतारोही शामिल हुए थे, जिसमें मध्य प्रदेश से इकलौते योगेश सूरजिया थे. योगेश ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है. इससे देश में एमपी का मान बढ़ा है. योगेश का सपना अब एवरेस्ट की पहाड़ी पर चढ़कर तिरंगा फहराना है, जिसकी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.
बुरहानपुर के युवक ने यूनम पहाड़ी पर फहराया तिरंगा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची यूनम पहाड़ी पर तिरंगा फहराया गया है. दरअसल इस पहाड़ी की ऊंचाई 6150 मीटर है. इस पर चढ़ने के लिए 11 पर्वतारोहियों ने पीठ पर 15 किलो का वजन लेकर यात्रा शुरूआत की थी. इसमें टेंट, ट्रिपिंग बैग, खाने-पीने का सामान, कपड़े, भोजन, ऑक्सीजन लेकर सफर तय किया, लेकिन धीरे-धीरे 7 शेष सदस्य हार मान गए. वहां महज 4 सदस्यों ने पहाड़ की चोटी पर चढ़कर झंडा फहराया है. इन चार लोगों में बुरहानपुर का युवक योगेश कुमार सुरजिया भी शामिल है.
बता दें कि इस बार 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बुरहानपुर का युवक पर्वतारोही योगेश कुमार सुरजिया ने यह झंडा फहराया. इस उपलब्धि से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश का भी मान बढ़ा है.