भोपाल: मध्यप्रदेश के हनुवंतिया टापू को सरकार वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है. इसके अलावा यहां पूरे साल वॉटर स्पोट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी संचालित की जाएंगी. अभी यह फेस्टिवल सीजन में 3 माह के लिए ही संचालित होती हैं. पर्यटन राज्य विकास निगम में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित टूरिज्म के होटल्स के मेन्यू में स्थानीय भोपाल को भी शामिल किया जाए.
बुंदेलखंड के व्यंजनों पसोसे जाएं
पर्यटन राज्य मत्री ने कहा कि, ''प्रदेश के होटल्स में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाए. क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को मेन्यू में प्रमुखता से शामिल और प्रचारित किया जाएगा. नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंवेस्टर समिट में अतिथियों को स्थानीय और मिलेट व्यंजन परोसे जाएंगे.'' मध्यप्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय व्यंजन खूब प्रसिद्ध हैं. मालवा क्षेत्र में दाल-बाफले शादी समारोहों से लेकर आम दिनों में खूब पसंद किए जाते हैं. इसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र में दाल-बाटी और उड़द दाल से बनने वाले वड़ा को खूब खाया जाता है. बुंदेलखंड से बने व्यंजनों को लेकर ओरछा में बुंदेलखंड फेस्ट भी खुलने जा रहा है.
आज भोपाल भदभदा रोड स्थित कार्यालय में पर्यटन विकास निगम की समीक्षा बैठक ली।
— Dharmendra Singh Lodhi (@DharmendrLodhii) November 13, 2024
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटकों की संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी की मंशानुरूप 2047 का विज़न डॉक्यूमेंट हम तैयार करें, पर्यटकों और अतिथियों के… pic.twitter.com/vMWCqLUtiY
होटलों और कमरों की संख्या बढ़ाएं
प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने पर्यटन विभाग के होटल्स और उनके कमरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के लिए कहा है. पुराने होटलों का मूल्यांकन करें और जो खराब स्थिति में हैं, उनका रिनोवेशन कराया जाए. ऐसे होटल्स को चिन्हित करें जिनमें पर्यटकों की आवाजाही कम है. मंत्री ने कहा कि, ''पर्यटकों के रिव्यु को गंभीरता से लें, इसके लिए स्टेट लेवल डैशबोर्ड बनाया जाए. इसमें पर्यटकों के रिव्यु को देखें. यदि किसी तरह के नेगेटिव रिव्यु हैं, तो उन्हें छुपाएं नहीं, बल्कि कमियों को दूर करें.''
- गर्मियों में घूमने का है प्लान तो जन्नत हैं मध्य प्रदेश के ये एक्साइटिंग टूरिस्ट स्पॉट्स, जरा घूमिए देश के दिल में
- इंदौरी चटकारे: कचोरी की धमक अब अमेरिका दुबई तक, कई देशों में ऑन डिमांड भेजी जा रही
सैर-सपाटा का आवंटन एक माह में करें
मंत्री ने भोपाल के सैर-सपाटा के आवंटन प्रक्रिया पूरी न किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री ने कहा कि, ''इसके आवंटन की प्रक्रिया को अगले एक माह में पूरा किया जाए. इसे पीपीपी मोड पर डेवलप करें, ताकि यहां एक बार आने वाले पर्यटक बार-बार आएं.''