ETV Bharat / state

पानी के बीच क्रूज पर शादी! हनुवंतिया टापू बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन, मालवा के पकवानों का लुत्फ उठाएंगे मेहमान

टूरिस्ट पैलेस हनुवंतिया टापू जल्द ही वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट बनने जा रहा है. जिसमें मालवा निमाड़ के मशहूर व्यंजन का स्वाद भी मिलेगा.

MP HANUMANTIYA ISLAND
हनुवंतिया टापू बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 7:53 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के हनुवंतिया टापू को सरकार वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है. इसके अलावा यहां पूरे साल वॉटर स्पोट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी संचालित की जाएंगी. अभी यह फेस्टिवल सीजन में 3 माह के लिए ही संचालित होती हैं. पर्यटन राज्य विकास निगम में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित टूरिज्म के होटल्स के मेन्यू में स्थानीय भोपाल को भी शामिल किया जाए.

बुंदेलखंड के व्यंजनों पसोसे जाएं
पर्यटन राज्य मत्री ने कहा कि, ''प्रदेश के होटल्स में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाए. क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को मेन्यू में प्रमुखता से शामिल और प्रचारित किया जाएगा. नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंवेस्टर समिट में अतिथियों को स्थानीय और मिलेट व्यंजन परोसे जाएंगे.'' मध्यप्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय व्यंजन खूब प्रसिद्ध हैं. मालवा क्षेत्र में दाल-बाफले शादी समारोहों से लेकर आम दिनों में खूब पसंद किए जाते हैं. इसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र में दाल-बाटी और उड़द दाल से बनने वाले वड़ा को खूब खाया जाता है. बुंदेलखंड से बने व्यंजनों को लेकर ओरछा में बुंदेलखंड फेस्ट भी खुलने जा रहा है.

होटलों और कमरों की संख्या बढ़ाएं
प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने पर्यटन विभाग के होटल्स और उनके कमरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के लिए कहा है. पुराने होटलों का मूल्यांकन करें और जो खराब स्थिति में हैं, उनका रिनोवेशन कराया जाए. ऐसे होटल्स को चिन्हित करें जिनमें पर्यटकों की आवाजाही कम है. मंत्री ने कहा कि, ''पर्यटकों के रिव्यु को गंभीरता से लें, इसके लिए स्टेट लेवल डैशबोर्ड बनाया जाए. इसमें पर्यटकों के रिव्यु को देखें. यदि किसी तरह के नेगेटिव रिव्यु हैं, तो उन्हें छुपाएं नहीं, बल्कि कमियों को दूर करें.''

सैर-सपाटा का आवंटन एक माह में करें
मंत्री ने भोपाल के सैर-सपाटा के आवंटन प्रक्रिया पूरी न किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री ने कहा कि, ''इसके आवंटन की प्रक्रिया को अगले एक माह में पूरा किया जाए. इसे पीपीपी मोड पर डेवलप करें, ताकि यहां एक बार आने वाले पर्यटक बार-बार आएं.''

भोपाल: मध्यप्रदेश के हनुवंतिया टापू को सरकार वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है. इसके अलावा यहां पूरे साल वॉटर स्पोट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी संचालित की जाएंगी. अभी यह फेस्टिवल सीजन में 3 माह के लिए ही संचालित होती हैं. पर्यटन राज्य विकास निगम में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित टूरिज्म के होटल्स के मेन्यू में स्थानीय भोपाल को भी शामिल किया जाए.

बुंदेलखंड के व्यंजनों पसोसे जाएं
पर्यटन राज्य मत्री ने कहा कि, ''प्रदेश के होटल्स में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाए. क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को मेन्यू में प्रमुखता से शामिल और प्रचारित किया जाएगा. नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंवेस्टर समिट में अतिथियों को स्थानीय और मिलेट व्यंजन परोसे जाएंगे.'' मध्यप्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय व्यंजन खूब प्रसिद्ध हैं. मालवा क्षेत्र में दाल-बाफले शादी समारोहों से लेकर आम दिनों में खूब पसंद किए जाते हैं. इसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र में दाल-बाटी और उड़द दाल से बनने वाले वड़ा को खूब खाया जाता है. बुंदेलखंड से बने व्यंजनों को लेकर ओरछा में बुंदेलखंड फेस्ट भी खुलने जा रहा है.

होटलों और कमरों की संख्या बढ़ाएं
प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने पर्यटन विभाग के होटल्स और उनके कमरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के लिए कहा है. पुराने होटलों का मूल्यांकन करें और जो खराब स्थिति में हैं, उनका रिनोवेशन कराया जाए. ऐसे होटल्स को चिन्हित करें जिनमें पर्यटकों की आवाजाही कम है. मंत्री ने कहा कि, ''पर्यटकों के रिव्यु को गंभीरता से लें, इसके लिए स्टेट लेवल डैशबोर्ड बनाया जाए. इसमें पर्यटकों के रिव्यु को देखें. यदि किसी तरह के नेगेटिव रिव्यु हैं, तो उन्हें छुपाएं नहीं, बल्कि कमियों को दूर करें.''

सैर-सपाटा का आवंटन एक माह में करें
मंत्री ने भोपाल के सैर-सपाटा के आवंटन प्रक्रिया पूरी न किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री ने कहा कि, ''इसके आवंटन की प्रक्रिया को अगले एक माह में पूरा किया जाए. इसे पीपीपी मोड पर डेवलप करें, ताकि यहां एक बार आने वाले पर्यटक बार-बार आएं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.