ETV Bharat / state

डीएसपी की गाड़ी देख 'सलमान खान' के उड़े होश, गेट खुलते होठों पर छाई मुस्कान, देखें वीडियो

भोपाल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल 14 साल बाद अपने सब्जीवाले दोस्त सलमान खान से मिले.

SANTOSH PATEL MEET SALMAN 14 YEAR
संतोष पटेल ने सब्जी वाले को गले लगाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 21 hours ago

भोपाल: जब आप कोई काम कर रहे हों और अचानक से पास में आकर पुलिस की गाड़ी रुक जाए. साथ ही उसमें बैठा पुलिस वाला पूछताछ करने लगे, तो एक सामान्य आदमी का घबरा जाना आम बात है. ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है. जिसमें एक सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के सामने एक पुलिस की गाड़ी रुकती है. उसमें बैठा पुलिसवाला जब सब्जी वाले को सलमान खान कहकर बुलाता है तो, सब्जी वाला भी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह जाता है. लेकिन जब वह गाड़ी के पास पहुंचता है तो, उसके तेवर बदल जाते हैं.

डीएसपी ने सब्जी वाले को लगाया लगे

दरअसल, यह मामला भोपाल के अप्सरा टॉकीज क्षेत्र का है. जहां से ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर एक सब्जी के ठेले पर पड़ी. उन्होंने ड्राइवर से ठेले के पास गाड़ी लगाने को कहा. साथ ही डीएसपी ने जोर से सब्जी वाले को आवाज लगाई. जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. डीएसपी की गाड़ी में जो आदमी बैठा था, उसे सब्जी वाला कई सालों से जानता था. लेकिन, पुलिस की गाड़ी में उसे देखकर भौचक्का रह गया.

संतोष पटेल ने मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया (X/ Santosh Patel)

8 साल से जयवर्धन का पीछा कर रहा था एक केस, आखिरकार हाईकोर्ट ने दी राहत

मध्यप्रदेश बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल 6 माह पहले घोषित, लेकिन पड़ गया 'रंग में भंग'

सलमान फ्री में देता था सब्जियां

डीएसपी संतोष पटेल ने इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है. जिसमें वो बता रहे हैं कि जब वो भोपाल से इंजीनियरिंग कर रहे थे तब अप्सरा टॉकीज के पास रहते थे. उस दौरान सलमान खान उन्हें रोज सब्जियां देता था. कई बार तो सब्जियां उधार भी दे जाता था. वहीं, कभी-कभी तो सलमान उन्हें आलू, टमाटर समेत कई सब्जियां फ्री में भी दे देता था. संतोष पटेल ने सलमान को गले लगाते हुए कहा कि "आज 14 साल बाद हमारी मुलाकात हो रही है. हम दोनों को बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि बुरे समय में जिन्होंने आपका साथ दिया हो, उसे भुलाना किसी पाप से कम नहीं है."

भोपाल: जब आप कोई काम कर रहे हों और अचानक से पास में आकर पुलिस की गाड़ी रुक जाए. साथ ही उसमें बैठा पुलिस वाला पूछताछ करने लगे, तो एक सामान्य आदमी का घबरा जाना आम बात है. ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है. जिसमें एक सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के सामने एक पुलिस की गाड़ी रुकती है. उसमें बैठा पुलिसवाला जब सब्जी वाले को सलमान खान कहकर बुलाता है तो, सब्जी वाला भी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह जाता है. लेकिन जब वह गाड़ी के पास पहुंचता है तो, उसके तेवर बदल जाते हैं.

डीएसपी ने सब्जी वाले को लगाया लगे

दरअसल, यह मामला भोपाल के अप्सरा टॉकीज क्षेत्र का है. जहां से ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर एक सब्जी के ठेले पर पड़ी. उन्होंने ड्राइवर से ठेले के पास गाड़ी लगाने को कहा. साथ ही डीएसपी ने जोर से सब्जी वाले को आवाज लगाई. जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. डीएसपी की गाड़ी में जो आदमी बैठा था, उसे सब्जी वाला कई सालों से जानता था. लेकिन, पुलिस की गाड़ी में उसे देखकर भौचक्का रह गया.

संतोष पटेल ने मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया (X/ Santosh Patel)

8 साल से जयवर्धन का पीछा कर रहा था एक केस, आखिरकार हाईकोर्ट ने दी राहत

मध्यप्रदेश बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल 6 माह पहले घोषित, लेकिन पड़ गया 'रंग में भंग'

सलमान फ्री में देता था सब्जियां

डीएसपी संतोष पटेल ने इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है. जिसमें वो बता रहे हैं कि जब वो भोपाल से इंजीनियरिंग कर रहे थे तब अप्सरा टॉकीज के पास रहते थे. उस दौरान सलमान खान उन्हें रोज सब्जियां देता था. कई बार तो सब्जियां उधार भी दे जाता था. वहीं, कभी-कभी तो सलमान उन्हें आलू, टमाटर समेत कई सब्जियां फ्री में भी दे देता था. संतोष पटेल ने सलमान को गले लगाते हुए कहा कि "आज 14 साल बाद हमारी मुलाकात हो रही है. हम दोनों को बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि बुरे समय में जिन्होंने आपका साथ दिया हो, उसे भुलाना किसी पाप से कम नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.