ETV Bharat / state

क्रिसमस ट्री के साथ अचानक लगा दिया भगवान राम का पोस्टर, मॉल संचालक को दी 'त्योहारी सीख' - LORD RAM POSTER WITH CHRISTMAS TREE

रीगल चौराहे पर स्थित मॉल में क्रिसमस ट्री के साथ भगवान श्रीराम की तस्वीर लगाई गई. मॉल संचालक को कहा- हर त्योहार इसी तरह मनाएं.

LORD RAM PHOTO WITH CHRISTMAS TREE
क्रिसमस ट्री के साथ भगवान श्रीराम की तस्वीर लगाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

इंदौर: क्रिसमस को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गई है. रीगल चौराहे पर मौजूद एक मॉल में भी इस त्योहार को मनाने के लिए पूर्व तैयारियां की गई, जिसमें मॉल के बाहर क्रिसमस ट्री लगाया गई. लेकिन इंदौर करणी सेना मॉल संचालक को 'त्योहारी सीख' देने के लिए वहां पहुंच गई और भगवान राम का पोस्टर लगा दिया. करणी सेना के लोगों ने कहा कि जिस तरह मॉल संचालक मॉल में क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं. वैसा ही डेकोरेशन उन्हें अन्य त्योहारों पर भी करना चाहिए.

क्रिसमस मनाएं, हनुमान जयंती भी मनाएं

इस दौरान रीगल चौराहे पर स्थित मॉल के बाहर करणी सेना भगवा झंडे और भगवान श्रीराम का पोस्टर लेकर पहुंच गई. यहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मॉल संचालक को क्रिसमस ट्री के साथ राम जी की तस्वीर भी लगाने की हिदायत दे डाली और बाद में खुद श्रीराम की तस्वीर क्रिसमस ट्री के पास लगा दी. करणी सेना ने मॉल संचालक पर आरोप लगाया कि इस मॉल में कई त्योहारों में सिर्फ विदेश कल्चर की चमक धमक दिखाई जाती है. ऐसे में उन्हों यहां भारतीय संस्कृति के अनुसार हनुमान जयंती पर भी ऐसे आयोजन करने चाहिए.

मॉल के बाहर लगे क्रिसमस ट्री का विरोध (ETV Bharat)

'त्योहार मनाने नहीं है किसी को रोक'

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह दीखीत ने कहा, " भारतीय संविधान में सभी धर्मों को अपने त्योहार मनाने का अधिकार है. लेकिन इस मॉल में विदेशी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है. हर विदेशी त्योहार यहां मनाया जाता है. ऐसे में हमारी मांग है कि भारत की संस्कृति के अनुसार त्योहार मनाना चाहिए. अगर सेंटा क्लॉस यहां बिठाया है, तो भगवान श्रीराम की तस्वीर भी लगानी होगी. जिस तरह से क्रिसमस का त्योहार यहां मॉल में मनाया जा रहा है, उसी तरह हनुमान जयंती के दिन हर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सुंदरकांड हो.''

इंदौर: क्रिसमस को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गई है. रीगल चौराहे पर मौजूद एक मॉल में भी इस त्योहार को मनाने के लिए पूर्व तैयारियां की गई, जिसमें मॉल के बाहर क्रिसमस ट्री लगाया गई. लेकिन इंदौर करणी सेना मॉल संचालक को 'त्योहारी सीख' देने के लिए वहां पहुंच गई और भगवान राम का पोस्टर लगा दिया. करणी सेना के लोगों ने कहा कि जिस तरह मॉल संचालक मॉल में क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं. वैसा ही डेकोरेशन उन्हें अन्य त्योहारों पर भी करना चाहिए.

क्रिसमस मनाएं, हनुमान जयंती भी मनाएं

इस दौरान रीगल चौराहे पर स्थित मॉल के बाहर करणी सेना भगवा झंडे और भगवान श्रीराम का पोस्टर लेकर पहुंच गई. यहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मॉल संचालक को क्रिसमस ट्री के साथ राम जी की तस्वीर भी लगाने की हिदायत दे डाली और बाद में खुद श्रीराम की तस्वीर क्रिसमस ट्री के पास लगा दी. करणी सेना ने मॉल संचालक पर आरोप लगाया कि इस मॉल में कई त्योहारों में सिर्फ विदेश कल्चर की चमक धमक दिखाई जाती है. ऐसे में उन्हों यहां भारतीय संस्कृति के अनुसार हनुमान जयंती पर भी ऐसे आयोजन करने चाहिए.

मॉल के बाहर लगे क्रिसमस ट्री का विरोध (ETV Bharat)

'त्योहार मनाने नहीं है किसी को रोक'

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह दीखीत ने कहा, " भारतीय संविधान में सभी धर्मों को अपने त्योहार मनाने का अधिकार है. लेकिन इस मॉल में विदेशी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है. हर विदेशी त्योहार यहां मनाया जाता है. ऐसे में हमारी मांग है कि भारत की संस्कृति के अनुसार त्योहार मनाना चाहिए. अगर सेंटा क्लॉस यहां बिठाया है, तो भगवान श्रीराम की तस्वीर भी लगानी होगी. जिस तरह से क्रिसमस का त्योहार यहां मॉल में मनाया जा रहा है, उसी तरह हनुमान जयंती के दिन हर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सुंदरकांड हो.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.