इंदौर : क्रिसमस पर्व को देखते हुए जहां कई जगहों पर इसे सेलिब्रेट करने की तैयारी शुरू हो गई है तो इसके विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. हिंदू संगठनों ने ईसाई समाज के साथ ही क्रिसमस सेलिब्रेट करने वालों से आग्रह किया है कि किसी भी सनातनी को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर ना करें. अगर फिर भी नहीं माने तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद विरोध करेगा. विहिप का कहना है कि यह संतों का देश है, जहां पर सांता क्लॉज का कोई काम नहीं है. वहीं, इंदौर पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
करणी सेना ने किया मॉल के बाहर हंगामा
क्रिसमस पर्व को देखते हुए शहर के रीगल चौराहे पर स्थित मॉल के बाहर क्रिसमस ट्री लगाया गया. इसके बाद इंदौर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर मॉल संचालक को नसीहत दी और वहां भगवान राम का पोस्टर लगा दिया. करणी सेना के लोगों ने कहा कि जिस तरह मॉल संचालक मॉल में क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं. वैसा ही डेकोरेशन उन्हें अन्य त्योहारों पर भी करना चाहिए. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह दीखीत ने मॉल संचालक पर आरोप लगाया "इस मॉल में कई त्योहारों में सिर्फ विदेशी कल्चर की चमक धमक दिखाई जाती है. ऐसे में उन्हों यहां भारतीय संस्कृति के अनुसार हनुमान जयंती पर भी ऐसे आयोजन करने चाहिए."
बगैर पैरेंट्स की सहमति के बच्चों को सांता क्लॉज नहीं बनाएं
इधर, विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा का कहना है "किसी भी स्कूल में यदि क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम होता है और किसी बच्चे को सांता क्लॉज बनाना है तो इसकी लिखित अनुमति बच्चों के परिजनों से लेनी होगी और यदि ऐसा नहीं किया तो संबंधित स्कूल संचालक का विरोध किया जाएगा." विहिप का कहना है कि अपना त्यौहार खुशी से मनाओ लेकिन हिंदुओं को इसमें जबरन शामिल नहीं करें. राज्य सरकार ने भी इस बारे में साफ कहा कि किसी बच्चे को जबरन सांत क्लॉज न बनाएं. बच्चे के पैरेंट्स की अनुमति जरूरी है.
- विद्रोह की जमीन पर खड़ा हुआ 175 साल पुराना कैथोलिक चर्च, छावनी बन गया था बुंदेलखंड
- क्रिसमस प्रोग्राम के दौरान टीचर्स को धमकाने का आरोप, VHP के 3 सदस्य गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने शांति भंग करने की मंशा रखने वालों को दी चेतावनी
वहीं, हिंदू संगठनों के साथ ही अन्य संगठनों की मंशा को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है "किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. अगर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. अगले 10 दिन पुलिस कुछ ज्यादा सक्रिय रहेगी. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की मंशा रखने वालों को समझाइश देते हुए कहा कि अगर किसी को कोई परेशान करता है तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें."