बुरहानपुर: बुरहानपुर के कमल चौक पर संस्कार भारती संस्था के नेतृत्व में स्थानीय चित्रकारों ने अनोखे तरीके से बांग्लादेश का विरोध किया. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को चित्रकला के माध्यम से कैनवास पर उकेरा. संस्कार भारती संस्था के जिलाध्यक्ष ऋषि मूलतकर और गजानन वारूडे ने बताया "बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, जिसके चलते आज हमने अनोखे रूप से विरोध जताया है. चित्रकला के माध्यम से हमने अपने शब्दों को बयां किया है." विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों के साथ ही शहरवासी शामिल हुए.
बुरहानपुर में बांग्लादेश के विरोध में रैली
बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर भारत के कोने-कोने में प्रदर्शन हो रहे हैं. देशभर में रैलियां निकाली जा रही हैं. बुरहानपुर में भी सकल हिंदू समाज ने रैली निकालकर विरोध किया था. रविवार को बांग्लादेश के विरोध में फिर प्रदर्शन किया गया. बुरहानपुर के कमल टॉकीज तिराहा पर कला संस्था संस्कार भारती द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान चित्रकला के माध्यम से विरोध दर्ज कराया गया. चित्रकारों ने केंद्र सरकर से मांग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती करें.
- भोपाल-इंदौर की सड़कों पर उतरे लाखों लोग, बांग्लादेश के अत्याचार का एमपी में विरोध
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मध्य प्रदेश में फूटा गुस्सा, कई शहरों में दिखा जबरदस्त आक्रोश
हिंदू संगठनों ने की केंद्र सरकार से मांग
गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सताया जा रहा है. उनके घर जलाए जा रहे हैं. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हिंदुओं की बहू-बेटियों के साथ आपत्तिजनक हरकतें की जा रही हैं. इन घटनाओं के विरोध में भारत में हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू संगठनों ने केंद्र की मोदी सरकार से इन मामलों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराने की मांग की है.