बुरहानपुर:इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में आग लग गई. बीती रात लगी आग बहुत भीषण थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल पहुंची पुलिस ने नगर निगम को घटना से अवगत कराया. नगर निगम के कर्मचारियों ने 2 दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, तब तक काफी कुछ नुकसान हो चुका था. पुलिस प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रही है.
आग लगने के कारण का नहीं चला पता
शिकारपुर थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित कमल प्लाजा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है. बैंक के बगल में ही एसबीआई का एटीएम भी है. रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे एटीएम में आग लग गई. आग काफी भीषण थी. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल नगर निमग को आगजनी की जानकारी दी. निगम कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
गनीमत रही की आगजनी में आस-पास की दुकानें चपेट में नहीं आई. यह एटीएम काफी व्यस्त जगह पर है. यहां पैसा निकालने वालों की अक्सर भीड़ रहती है. इस वजह से इसमें पैसा भी अधिक मात्रा में रहता है. घटना के वक्त एटीएम में पैसा था कि नहीं, अगर था तो कितना था. इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बैंक अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है.