बुरहानपुर: जिले के सिलमपुरा स्थित जय हिंदू राष्ट्र सार्वजनिक गणेश मंडल और प्रतापपुरा स्थित गौरक्षण सार्वजनिक गणेश मंडल ने सामाजिक स्तर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को समर्थन दिया है. मंडल के युवाओं ने हिंदू संगठनों के आग्रह पर पंडालों में क्यूआर स्कैनर लगाए हैं. हिंदू जागरण मंच के अजित परदेसी ने क्यूआर कोड जारी कर इस मुहिम से लोगों से जुड़ने की अपील की है.
गणेश पंडालों में चस्पा किये स्कैनर
जय हिंदू राष्ट्र सार्वजनिक गणेश मंडल के नितेश चौहान ने कहा कि, ''देशहित के लिए गणेश पंडाल में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का क्यूआर कोड स्कैनर चस्पाया गया है. इसमें भक्तों से देशव्यापी मुहिम में सहभागी बनने की अपील की गई है. नितेश चौहान ने हिंदू धर्म के लोगों से देशहित में क्यूआर कोड स्कैन करके नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर ईमेल भेजकर सामूहिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की है. भक्त बड़ी संख्या में इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर समर्थन दे रहे हैं.
वक्फ संसोधन विधेयक पर केंद्र ने मांगी राय
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संसोधन विधेयक के लिए देश की जनता से अपनी राय मांगी है. अब इस विधेयक को भरपूर समर्थन मिल रहा है. हिंदू संगठनों के बाद धार्मिक स्थलों पर भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम को गणेश पंडालों में भी स्थान मिल गया है. बुरहानपुर के सिलमपुरा में जय हिंदू राष्ट्र गणेश मंडल और प्रतापपुरा के गौरक्षण गणेश मंडल ने पंडालों में क्यूआर कोड स्कैनर लगाया है. मंडल के पदाधिकारियों ने आम जनता से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया है. पंडालोंं में गणेशजी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. भक्त बड़ी संख्या में क्यूआर कोड स्कैन करके जानकारी फिलअप कर रहे हैं.
Also Read: |